नए साल के अवसर पर शराब पीकर वाहन चलाने वाले 416 लोगों पर दर्ज हुआ मामला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 01, 2021

ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे शहर में नए साल के जश्न के मौके पर शराब पीकर वाहन चला रहे 416 लोगों पर पुलिस ने मामले दर्ज किए हैं। वहीं 200 उन लोगों पर भी मामले दर्ज हुए हैं, जो नियम का उल्लंघन करने वाले चालकों के साथ थे। एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं और मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस उपायुक्त (यातायात) बालासाहेब पाटिल ने बताया, ‘‘कुल 623 लोग शराब के नशे में पाए गए।

इसे भी पढ़ें: केरल में ब्रिटेन से लौटे 32 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि, 5,000 से ज्यादा नए मामले

इनमें से 416 शराब पीकर वाहन चलाते हुए पाए गए तथा बाकी 207 उन चालकों के साथ थे। उन पर अपराध के लिए उकसाने के संबंध में मामले दर्ज हुए हैं।’’ उन्होंने बताया कि इन वाहनों में से 400 से ज्यादा दोपहिया वाहन हैं। उन्होंने बताया कि भिवंडी के नारपोली यातायात डिविजन में इनमें से 107 मामले दर्ज हुए।

प्रमुख खबरें

Modis Special Ops! अमेरिका, कनाडा, पाकिस्तान के बाद ऑस्ट्रेलिया में भी भारत ने चला दिया खुफिया ऑपरेशन? Five Eyes हैरान

Shriram Properties ने बेंगलुरु में चार एकड़ जमीन खरीदी, राजस्व लक्ष्य 250 करोड़ रुपये

Fruit Juice को करें स्किप, Summer Diet में शामिल करें साबुत फल, Expert ने बताए इसके फायदे

Bihar: आरक्षण पर तेजस्वी यादव को चिराग पासवान ने दी चेतावनी, कहा- झूठ बोलना बंद करें, वरना...