केरल में ब्रिटेन से लौटे 32 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि, 5,000 से ज्यादा नए मामले

Corona infection

केरल की स्वास्थ्य मंत्री के. के. शैलजा ने बृहस्पतिवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि ब्रिटेन से लौटे लोगों के नमूनों को जांच के लिए पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान भेजा गया है, ताकि उनमें वायरस के नए प्रकार के होने या नहीं होने की पुष्टि की जा सके।

तिरुवनंतपुरम। केरल में बृहस्पतिवार को कोविड -19 के 5,215 नए मामले सामने आए और 30 मरीजों की मौत हो गई। ब्रिटेन से हाल ही में राज्य लौटे 32 लोगों में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री के. के. शैलजा ने बृहस्पतिवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि ब्रिटेन से लौटे लोगों के नमूनों को जांच के लिए पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान भेजा गया है, ताकि उनमें वायरस के नए प्रकार के होने या नहीं होने की पुष्टि की जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य में अभी तक कुल 7,60,932 संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिनमें से 6,92,480 मरीज उपचार के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं और 65,202 लोगों का इलाज चल रहा है। राज्य में अभी तक कुल 3,072 लोगों की कोविड-19 से मृत्यु हुई है। राज्य के विभिन्न जिलों में फिलहाल 2,34,063 लोगों को निगरानी में रखा गया है जिनमें से 12,232 अस्पताल में भर्ती हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़