ठाणे: महिला ने मोबाइल फोन को लेकर हुए विवाद के बाद 11वीं मजिल से कूद कर दी जान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 30, 2025

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 20 वर्षीय एक महिला ने मोबाइल फोन के अत्यधिक उपयोग को लेकर हुए विवाद के बाद 11वीं मंजिल से कूद कर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. समीक्षा नारायण वड्डी ने यह कदम सोमवार आधी रात के आसपास उठाया। मानपाड़ा पुलिस के अनुसार, युवती उस रात अपने मोबाइल फोन पर लगातार बात कर रही थी। उसके चाचा, जो मामले में शिकायतकर्ता भी हैं, ने उसे ऐसा करने से मना किया और उसका फोन ले लिया।

एक अधिकारी ने बताया कि उसके बाद समीक्षा फ्लैट के हॉल में गई और गैलरी से नीचे कूद गई। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। अधिकारी ने बतााया, “फिलहाल, इस मामले में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है। घटना के सही क्रम और आत्महत्या की संभावित वजहों का पता लगाने के लिए सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

अरावली में कोई माइनिंग लीज नहीं दी जाएगी, विवाद के बीच केंद्र का स्पष्टीकरण, संरक्षित क्षेत्र का किया जाएगा विस्तार

अमेरिका में क्रैश हुआ नेवी का प्लेन, 5 की मौत, मचा भयंकर बवाल

उन्नाव रेप पीड़िता की सोनिया और राहुल गांधी से मुलाकात, बोलीं- न्याय के लिए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से भी मिलना चाहती हूं

अमेरिका में तेलंगाना के छात्र की संदिग्ध अवस्था में मौत, जांच तेज होने के साथ ही परिवार कर रहा जवाब का इंतजार