केरल की 14वीं विधानसभा ने साढ़े चार साल में 109 विधेयक पारित किए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 23, 2021

तिरुवनंतपुरम। केरल में एलडीएफ सरकार के साढ़े चार साल के कार्यकाल के दौरान राज्य विधानसभा ने 109 महत्वपूर्ण विधेयक पारित किए हैं। राज्य विधानसभा ने साढ़े चार साल में मलयालम विधेयक से लेकर ईसाई कब्रिस्तान (दफनाने का अधिकार) विधेयक तक 109 महत्वपूर्ण विधेयक पारित किए हैं। पिनराई विजयन की सरकार के 2016 में सत्ता में आने के बाद से 14वीं विधानसभा में 22 सत्रों में 232 दिन कामकाज हुआ।

इसे भी पढ़ें: नेशनल लाइब्रेरी में नेताजी की जयंती पर कार्यक्रम, PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि

राज्य में अगले विधानसभा चुनाव अप्रैल-मई में होने के आसार हैं। इस अवधि में सदन में विविध विषयों पर 275 विधेयक लाए गए तथा इनमें से 109 विधेयक पारित हुए। विधानसभा अध्यक्ष पी श्री रामकृष्णन ने शुक्रवार को कहा कि कानून बनाने की दिशा में सदन में बहुत अच्छा काम हुआ है। उन्होंने कहा, ‘‘14वीं विधानसभा के सत्रों में अच्छा एवं रचनात्मक कामकाज हुआ। इस अवधि में ऐसे कई मुद्दे सदन में विचार विमर्श के लिए आए जिनका केरल के समाज पर प्रत्यक्ष या परोक्ष प्रभाव हो सकता है।

प्रमुख खबरें

Punjab में कमल खिलने की कोई संभावना नहीं है: CM Bhagwant Mann

Supreme Court ने मप्र सरकार को फटकार लगाई, महिला को 60 दिन के अंदर नियुक्त करने को कहा

American Air Force ने एआई संचालित एफ-16 लड़ाकू जेट उड़ाया

Pakistan: बलूचिस्तान प्रांत में बम विस्फोट में पत्रकार समेत तीन लोगों की मौत