आवास की कमी को दूर करने के लिए तकनीक चुनौती शुरू करेगी केंद्र सरकार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 12, 2019

नयी दिल्ली। आवास की कमी से जुड़े मुद्दों को समयबद्ध तरीके से दूर करने के लिए केन्द्र सरकार सोमवार को यहां ‘वैश्विक आवास तकनीक चुनौती’ की शुरूआत करेगी। केन्द्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा कि मंत्री हरदीप सिंह पुरी प्रधानमंत्री आवास योजना-शहर (पीएमएवाई-यू) के तहत इस अभियान का शुभारंभ करेंगे।

 

इसे भी पढ़ें- कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते सोना का भाव और गिरा, चांदी में भी आई गिरावट

 

मिश्रा ने ट्वीट किया, ‘‘वैश्विक आवास तकनीक चुनौती - भारत (ग्लोबल हाउसिंग टेक्नोलॉजी चैलेंज - इंडिया) से (भवन) निर्माण क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आएगा। ’’उन्होंने कहा, ‘‘यह आवास की कमी से जुड़े मुद्दों को समयबद्ध तरीके से दूर करने के साथ किफायती तथा त्वरित निर्माण तकनीकों की जरूरतों पर भी ध्यान केन्द्रित करेगा।’’

इसे भी पढ़ें- नयी औद्योगिक नीति में देश को वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला से जोड़ने पर रहेगा जोर: प्रभु 

 

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने जून 2015 में पीएमएवाई-यू योजना शुरू की थी, जिसका उद्देश्य सभी लोगों को 2022 तक आवास मुहैया कराने के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना है।

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज