देश का इस्पात उत्पादन 2018 में 14 करोड़ टन होगा: मंत्री

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 22, 2018

नयी दिल्ली। देश में कच्चे इस्पात का उत्पादन 2018 के अंत में 38 प्रतिशत बढ़कर 14 करोड़ टन होने की उम्मीद है, जो कि 2017 में 10.14 करोड़ टन था। केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने यह बात कही। सिंह ने कहा कि घरेलू कच्चे इस्पात उत्पादन इस वर्ष बढ़कर 14 करोड़ टन हो सकता है। इससे पहले चौधरी ने इस्पात उत्पादन को बढ़ाने के लिए उद्योगों से देश में मौजूद सभी संसाधनों का पूरा उपयोग करने के लिए कहा था। 

 

फरवरी में भारत जापान को पिछाड़कर दूसरा सबसे बड़ा इस्पात उत्पादक देश बना गया था। फरवरी में देश का कच्चा इस्पात उत्पादन 3.43 प्रतिशत बढ़कर 84.34 लाख टन हो गया। राष्ट्रीय इस्पात नीति (एनएसपी) के तहत सरकार ने 2030-31 तक इस्पात उत्पादन 30 करोड़ टन करने का लक्ष्य रखा है।

प्रमुख खबरें

अमेरिका में क्रैश हुआ नेवी का प्लेन, 5 की मौत, मचा भयंकर बवाल

उन्नाव रेप पीड़िता की सोनिया और राहुल गांधी से मुलाकात, बोलीं- न्याय के लिए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से भी मिलना चाहती हूं

अमेरिका में तेलंगाना के छात्र की संदिग्ध अवस्था में मौत, जांच तेज होने के साथ ही परिवार कर रहा जवाब का इंतजार

2026 में भारत में आएगी Tata Avinya, 500 km से ज्यादा की होगी रेंज