देश का इस्पात उत्पादन 2018 में 14 करोड़ टन होगा: मंत्री

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 22, 2018

नयी दिल्ली। देश में कच्चे इस्पात का उत्पादन 2018 के अंत में 38 प्रतिशत बढ़कर 14 करोड़ टन होने की उम्मीद है, जो कि 2017 में 10.14 करोड़ टन था। केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने यह बात कही। सिंह ने कहा कि घरेलू कच्चे इस्पात उत्पादन इस वर्ष बढ़कर 14 करोड़ टन हो सकता है। इससे पहले चौधरी ने इस्पात उत्पादन को बढ़ाने के लिए उद्योगों से देश में मौजूद सभी संसाधनों का पूरा उपयोग करने के लिए कहा था। 

 

फरवरी में भारत जापान को पिछाड़कर दूसरा सबसे बड़ा इस्पात उत्पादक देश बना गया था। फरवरी में देश का कच्चा इस्पात उत्पादन 3.43 प्रतिशत बढ़कर 84.34 लाख टन हो गया। राष्ट्रीय इस्पात नीति (एनएसपी) के तहत सरकार ने 2030-31 तक इस्पात उत्पादन 30 करोड़ टन करने का लक्ष्य रखा है।

प्रमुख खबरें

पाकिस्तान के पंजाब में खानाबदोश समुदाय की उपेक्षा, UNHCR की चिंता बढ़ी

ICC Men T20I Rankings: तिलक वर्मा तीसरे स्थान पर पहुंचे, वरुण चक्रवर्ती का दबदबा बरकरार

सूडान में युद्ध पीड़ितों के लिए यूएई का हाथ, 2 मिलियन डॉलर की स्वास्थ्य मदद का ऐलान

निर्वासित पूर्वी तुर्किस्तान सरकार ने मनाई 76वीं वर्षगांठ, चीन पर साधा निशाना