हाफिज सईद ने जो किया है, उसे देश भूलेगा नहीं: अकबरुद्दीन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 18, 2018

 नयी दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने कहा है कि मुम्बई हमले के षडयंत्रकर्ता हाफिज सईद के मामले में न्याय किया जायेगा और जो उसने किया है, देश उसे कभी नहीं भूलेगा और न ही माफ करेगा। उन्होंने ‘सॉफ्ट पावर’ पर एक सम्मेलन के इतर कहा, ‘‘हाफिज सईद के मामले में न्याय किया जायेगा और जो उसने किया है, उसे देश भूलेगा नहीं और न ही माफ करेगा।’’

 

सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा,‘‘एक विकासशील देश के रूप में भारत की प्रमुख जरूरत हमेशा आंतरिक होगी। यह देखते हुए कि हम एक अरब से अधिक लोगों का देश हैं, हमारी सार्वजनिक कूटनीति का हर पहलू हमारी आंतरिक परिस्थितियों में सुधार की दिशा में होगा।’’


यह भी पढ़ें: 1984 सिख विरोधी दंगों के दोषी सज्जन कुमार ने छोड़ी कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता

 

उन्होंने देश के सामने खड़ी कुछ प्रमुख चुनौतियों को भी गिनाया। उन्होंने कहा,‘‘भारत जलवायु (परिवर्तन) और स्वच्छता जैसी बड़ी चुनौतियों का सामना कर रहा है और यह स्वीकार करने में कोई शर्म नहीं है कि हमें सुधार करने की जरूरत है। मैंने 2014 से पहले किसी भी राजयनिक को हमारी कमियों को स्वीकार करते हुए नहीं देखा है।’’

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान