अदालत ने पुलिस से ‘बर्गर किंग’ की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर ठगी करने वालों पर कार्रवाई करने को कहा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 19, 2023

दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली पुलिस को ‘बर्गर किंग’ की फ्रेंचाइजी और डीलरशिप की फर्जी पेशकश करके भोले-भाले लोगों से पैसे ठगने के मामले की जांच करने और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है। न्यायमूर्ति प्रतिभा सिंह ने कहा कि दिल्ली पुलिस इस रैकेट द्वारा उपयोग किये जाने रहे मोबाइल फोन नंबरों का कॉल डिटेल रिकार्ड (सीडीआर) प्राप्त करे और इसकी जांच करे। अदालत ने हाल में अपने आदेश में कहा, ‘‘ जो लोग इस अवैध एवं गैर कानूनी गतिविधि में शामिल हैं, उनके खिलाफ कानून के अनुसार सभी कार्रवाई की जाए।

यदि जरूरत हो तो, प्राथमिकी भी दर्ज की जाए।’’ अदालत ने कहा, ‘‘ साइबर प्रकोष्ठ /आईएफएसओ दिल्ली पुलिस को मोबाइल नंबरों की जांच करने और कानून के अनुसार कार्रवाई करने की अनमुति दी जाती है।’’ अदालत ने पुलिस से सुनवाई की अगली तारीख 27 सितंबर को जांच की स्थिति रिपोर्ट पेश करने को कहा। यह आदेश अमेरिकी फास्ट फूड कंपनी बर्गर किंग कॉरपोरेशन की याचिका पर आया है।

कंपनी ने कहा है कि कुछ फर्जी वेबसाइट ‘बर्गर किंग’ के नाम का अनधिकृत रूप से इस्तेमाल कर रही हैं, जिससे एक भोले भाले ग्राहक ने वेबसाइट के बैंक खाते में 2.62 लाख रुपये जमा कर दिया, जो ‘बर्गर किंग’ की फ्रेंचाइजी चाहता था। अदालत ने ऐसी दो वेबसाइट के ‘बर्गर किंग’ के नाम और लोगो का इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी।

प्रमुख खबरें

Bengaluru के रामनगर में एक व्यक्ति ने पत्नी की गला घोंटकर हत्या की, बाद में आत्महत्या की

Banda में मोटरसाइकिलों की टक्कर में सड़क पर गिरे दो युवकों की ट्रक से कुचलकर मौत

Prabhasakshi NewsRoom: SHANTI विधेयक के जरिये परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में भारत ने लगाई सामरिक छलांग, दुश्मन देखते रह गये

मुझे मुख्यमंत्री की धमकियों से कोई फर्क नहीं पड़ता: Gaurav Gogoi