अदालत ने शमी को पत्नी की शिकायत पर चेक बाउंस मामले में तलब किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 19, 2018

कोलकाता। एक स्थानीय अदालत ने क्रिकेटर मोहम्मद शमी को उनसे अलग रह रहीं उनकी पत्नी हसीन जहां को दिये गये चेक के कथित रुप से नहीं भुने जाने के मामले में तलब किया है। हसीन के वकील ने आज यह जानकारी दी। हसीन जहां ने यहां अलीपुर में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में चेक के कथित रुप से नहीं भुनने को लेकर परक्राम्य लिखत अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था। हसीन के वकील ने बताया कि अलीपुर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने 20 सितंबर को पेश होने के लिए शमी को सम्मन जारी किया है। 

वकील ने कहा कि शमी ने उनसे अलग रह रही पत्नी हसीन को गुजारा भत्ते के तौर पर दिये गये चेक में भुगतान रोक दिया जिससे जब बैंक में उसे जमा किया गया तब वह नहीं भुन पाया। हसीन द्वारा पति पर नैतिक रुप से पतन का आरोप लगाये जाने के बाद दोनों के बीच विवाद पैदा हो गया था। 

प्रमुख खबरें

Lok Sabha Elections 2024: अडानी-अंबानी से कांग्रेस को मिला कितना काला धन, क्यों गाली देना बंद कर दिया? पीएम मोदी ने तेलंगाना में कांग्रेस से पूछा सवाल

Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया के दिन कर सकते हैं गृह प्रवेश, जानें शुभ मुहूर्त

Mayawati ने आकाश आनन्‍द को अपने उत्तराधिकारी और बसपा समन्वयक के दायित्‍वों से मुक्त किया

Odisha में प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के दौरान ड्रोन के इस्तेमाल पर पाबंदी