केंद्रीय मंत्रिमंडल के निर्णय से अनेकों नागरिकों को मदद मिलेगी: मोदी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 20, 2020

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसले प्रवासी मजदूरों, वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के साथ मत्स्य क्षेत्र को अवसर प्रदान करने एवं आसान कर्ज उपलब्ध कराने पर केंद्रीत हैं। मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘आज केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले किये गए जिसमें खास तौर पर प्रवासी मजदूरों, वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के साथ मत्स्य क्षेत्र को अवसर प्रदान करने एवं आसान कर्ज उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया।’’ उन्होंने कहा कि इन फैसलों से अनेकों नगरिकों को फायदा होगा। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने करीब 8 करोड़ प्रवासियों/फँसे हुए प्रवासियों के लिए केन्द्रीय भंडार से दो माह (मई और जून, 2020) तक प्रति व्यक्ति 5 किलोग्राम निःशुल्क खाद्यान के आवंटन को पूर्वव्यापी स्वीकृति दे दी है। मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के क्रियान्वयन को मंजूरी दे दी है। योजना का उद्देश्य नीली क्रांति के माध्यम से देश में मत्स्य पालन क्षेत्र के सतत और जवाबदेह विकास को सुनिश्चित करना है। 

 

इसे भी पढ़ें: Lockdown के 58वें दिन सरकार ने कहा- सिर्फ 6.39% मामलों में ही अस्पताल की जरूरत

इस पर कुल 20050 करोड रुपए की अनुमानित लागत आयेगी। एक अन्य फैसले में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज योग्य एमएसएमई और इच्छुक मुद्रा कर्जदारों को तीन लाख करोड़ रुपये तक की अतिरिक्त फंडिंग के लिए ‘आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना’ को मंजूरी दी।मंत्रिमंडल ने वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण और वृद्धावस्था आय सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री वयवंदना योजना (पीएमवीवीवाई) को 31 मार्च 2020 से अगले तीन वर्षों अर्थात 31 मार्च 2023 तक बढ़ाने को मंजूरी दी।

प्रमुख खबरें

Maharashtra के सांगली में एहतियात के तौर उतरा गया सेना का हेलीकॉप्टर, कोई हताहत नहीं

Delhi के करावल नगर में चिकित्सक की चाकू मारकर हत्या

Sawai Madhopur में सड़क हादसे में कार में सवार परिवार के छह लोगों की मौत

राहुल गांधी ने रायबरेली से चुनाव मैदान में उतरकर अपनी बहन का हक छीना: Mohan Yadav