कोरोना वायरस से अमेरिका की अर्थव्यवस्था हुई ढीली, फिर से उबरने में लगेगा इतना समय

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 29, 2020

न्यूयॉर्क। अमेरिका के कुछ राज्यों में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाई गई पाबंदियों में ढील देना शुरू होने पर ऐसी उम्मीदें बढ़ गई हैं कि अमेरिकियों का जनजीवन पटरी पर जल्द ही लौट सकता है। हालांकि कई राज्यों की योजनाओं से संकेत मिल रहा है कि हालात ‘सामान्य’ होने में अब भी लंबा वक्त लग सकता है। व्हाइट हाउस के सलाहकार डॉ. डेबोरा बिर्क्स ने कहा कि अमेरिकियों को पूरी गर्मी सामाजिक दूरी के नियम का पालन करते रहना होगा। लुइसियाना के गवर्नर जॉन बेल एडवर्ड्स ने आगाह किया है कि जब तक इस बीमारी का टीका नहीं आता तब तक ‘‘अलग तरह की जिंदगी जीनी होगी।’’ इसका टीका अगले साल तक आने की उम्मीद है। न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू कुमो ने कहा, ‘‘कल वाली जिंदगी की वापसी नहीं होगी।’’

इसे भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रियों की कोरोना जांच करने पर विचार कर रहा है अमेरिका

जॉर्जिया में गवर्नर ब्रायन केम्प अमेरिका में राज्य को फिर से खोलने की सबसे आक्रामक योजना बना रहे हैं। नाई की दुकानों, जिमखानों और नेल सैलूनों को शुक्रवार को फिर से खोलने की अनुमति दी गई और रेस्तरां तथा फिल्मों की स्क्रीनिंग को भी सोमवार से बहाल कर दिया गया। हालांकि ऐसी चेतावनियां दी गई है कि पर्याप्त जांच के बिना राज्य को खोलने से वहां संक्रमण के मामले बढ़ सकते हैं। अलास्का में रेस्तरां हर ग्राहक का नाम और फोन नंबर लिख रहे हैं ताकि जरूरत पड़ने पर उनसे संपर्क किया जा सकें। मैरीलैंड में गवर्नर लैरी होगन ने राज्य को चरणबद्ध तरीके से फिर से खोलने की योजना रखी है। पहले छोटी दुकानें खुल सकती हैं और फिर संभवत: रेस्तरां और बार खुल सकते हैं।

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA