अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रियों की कोरोना जांच करने पर विचार कर रहा है अमेरिका

america

अमेरिका अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रियों की कोविड-19 जांच करने पर विचार कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘हम उन इलाकों से आने वाले अंतरराष्ट्रीय विमानों के लिए ऐसा करने की सोच रहे हैं जहां कोविड-19 का प्रकोप काफी अधिक है।’’

वाशिंगटन।अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि देश में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए अमेरिका इस संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित देशों के हवाई यात्रियों की जांच करने पर विचार कर रहा है। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि यह एयरलाइनों या सरकार के समन्वय से किया जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘हम एयरलाइनों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। शायद दोनों के साथ काम कर सकते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम उन इलाकों से आने वाले अंतरराष्ट्रीय विमानों के लिए ऐसा करने की सोच रहे हैं जहां कोविड-19 का प्रकोप काफी अधिक है।’’

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस से निपटने में नाकाम रहे इमरान खान, बदली मीडिया टीम

ट्रंप ने कहा, ‘‘मैं फ्लोरिडा के गवर्नर रोन डिसैंटिस के साथ कुछ समय पहले चर्चा कर रहा था। इसलिए हम अन्य देशों से आने वाले लोगों की जांच करने पर विचार कर रहे हैं लेकिन दक्षिण अमेरिका उनमें से एक है जिसके बारे में बात की गई क्योंकि वे फ्लोरिडा में काफी कारोबार करते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़