एडिटर्स गिल्ड ने अर्णब गोस्वामी और उनकी पत्नी पर हमले की निंदा की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 24, 2020

नयी दिल्ली। एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने वरिष्ठ पत्रकार अर्णब गोस्वामी और उनकी पत्नी पर हुए कथित हमले की बृहस्पतिवार को निंदा करते हुए कहा कि किसी भी पत्रकार के खिलाफ किसी तरह की हिंसा, अभद्र शब्द या दुर्व्यवहार और नफरत फैलाना ‘निंदनीय कृत्य’ है। पुलिस ने बताया कि पत्रकार अर्णब गोस्वामी की कार पर मुंबई में बुधवार-बृहस्पतिवार की दरम्यानी रात मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने कथित तौर पर हमला किया और उनके वाहन की खिड़की का शीशा तोड़ने की कोशिश की।

इसे भी पढ़ें: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के कई नेताओं ने अर्णब गोस्वामी पर हमले की निंदा की

घटना के समय वह अपनी पत्नी के साथ घर लौट रहे थे। दोनों ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिल्ड ने मुंबई पुलिस से अपील की है कि वह गोस्वामी और उनकी पत्नी पर हमला करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करें। एक बयान में गिल्ड ने कहा कि वह रिपब्लिक टीवी चैनल के वरिष्ठ संपादक अर्णब गोस्वामी और साम्यब्रत रे के खिलाफ हमले की कड़ी निंदा करता है।

प्रमुख खबरें

मराठवाड़ा में जल संकट को लेकर अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे हैं BJP नेता : Jairam Ramesh

Wipro के नए सीईओ बने श्रीनि पलिया, इतनी सैलरी का हो रहा भुगतान

Chhattisgarh Naxalites Encounter: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, छत्तीसगढ़ के कांकेर में मुठभेड़ में 7 नक्सली ढेर

Irrfan Khan के बेटे बाबिल की दिखाई दी नेकदिली! एयरपोर्ट पर जरूरतमंद को दान किए 50 हजार रुपये