निर्वाचन आयोग डाक से भेजेगा मतदाता पहचान पत्र, 25 जनवरी से शुरू होगी सेवा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 25, 2022

कोलकाता। भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची में शामिल नए मतदाताओं को डाक के माध्यम से मतदाता फोटो पहचान पत्र (ईपीआईसी) भेजने का निर्णय लिया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि सेवा 25 जनवरी को शुरू की जाएगी जिस दिन राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा, “हम मतदाता पहचान पत्र लोगों को डाक से सीधे भेजना शुरू करेंगे। सेवा आधिकारिक तौर पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शुरू की जाएगी।” अधिकारी ने कहा कि आयोग नए मतदाताओं को पहचान पत्र के साथ एक किट भी भेजेगा।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी ने हिमाचल प्रदेश के 52वें स्थापना दिवस पर दी बधाई

उन्होंने कहा कि पैकेट में ईवीएम, मतदान का तरीका समेत अन्य जानकारियां होंगी। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को जागरुक करने के लिए आयोग की पहल के तहत मंगलवार को पूरे देश में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा। अधिकारी ने कहा कि इस साल के मतदाता दिवस की थीम हमारे मतदाताओं को सशक्त, सतर्क बनाना और सुरक्षा तथा सूचना प्रदान करना है।

प्रमुख खबरें

Elvish Yadav In Trouble Again | एल्विश यादव फिर मुश्किल में फंसे, ईडी ने उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया

Kolkata के पास कपड़ा फैक्टरी में लगी आग, दमकल की गाड़ियों मौके पर पहुंची

Punjab में कमल खिलने की कोई संभावना नहीं है: CM Bhagwant Mann

Supreme Court ने मप्र सरकार को फटकार लगाई, महिला को 60 दिन के अंदर नियुक्त करने को कहा