इस राज्य के विधानसभा में तीन न्यूज चैनलों के प्रतिनिधियों के प्रवेश पर लगी रोक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 24, 2019

अमरावती। आंध्र प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष तम्मिनेनी सीताराम ने एक अभूतपूर्व कदम के तहत बुधवार को ‘‘स्थापित नियमों के कथित उल्लंघन’’ पर तीन समाचार चैनलों के प्रतिनिधियों के विधानसभा भवन में प्रवेश पर रोक लगा दी। ईटीवी, एबीएन आंध्र ज्योति और टीवी5 के प्रतिनिधियों का विधानसभा भवन में प्रवेश निषिद्ध कर दिया गया है। इन चैनलों को तेदेपा समर्थक माना जाता है।विधानसभा सचिव बालकृष्णमाचार्युलु ने तीनों चैनलों को पत्र जारी करते हुए कहा कि सत्र चलने के दौरान सीधा प्रसारण करना ‘‘स्थापित नियमों के खिलाफ’’ है।

इसे भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश के नए राज्यपाल के रूप में हरिचंदन ने ली शपथ

सचिव ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया चैनलों को अलग-अलग जारी किए पत्र में कहा कि सरकार के मुख्य सचेतक जी श्रीकांत रेड्डी द्वारा अध्यक्ष के संज्ञान में यह लाया गया कि चैनल ने सत्र चलने के दौरान सीधा प्रसारण किया। इसमें कहा गया है कि अध्यक्ष के निर्देश के अनुसार आपके इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संगठन के प्रतिनिधियों को तब तक विधानसभा भवन में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा जब तक हमें इस उल्लंघन का स्पष्टीकरण नहीं मिल जाता। 

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana