पिता कर रहे थे देश की सेवा, बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट, कसूर बस इतना था- गेम खेलने से रोकती थी!

By रेनू तिवारी | Jun 08, 2022

लखनऊ। लॉकडाउन के दौरान स्कूल बंद हो जाने के बाद बच्चों सहित किशोरों ने भी काफी वक्त फोन को दिया है। इस दौरान बहुत से बच्चों को गेम खेलने की लत लग गयी। पढ़ाई लिखाई को ताक पर रखकर वह लगातार गेम खेलने में अपना वक्त गुजारने लगे। एक रिसर्च के आधार पर ऑनलाइन गेम बच्चों के दिमाग पर काफी गहरा प्रभाव डाल रहे हैं। बच्चे अपनी तौर-तरीको को भूलने लगे हैं, पढ़ाई से दिमाग हट गया है और गुस्सा काफी ज्यादा बढ़ने लगा हैं। ऐसे में पिछले कई दिनों में हमने देखा है कि बच्चे हिंसात्मक हो गये हैं। ऑनलाइन गेम के उपजे अपराध की एक बेहद ही दर्दनाक घटना सामने आयी हैं। लखनऊ में ऑनलाइन गेम खेलने से रोकने पर 16 वर्षीय एक लड़के द्वारा अपनी मां की कथित हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लड़के को ऑनलाइन गेम खेलने की लत थी और वह मां द्वारा खेलने से मना करने से नाराज था। पुलिस ने मंगलवार की रात मां का आंशिक रूप से क्षत-विक्षत शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: विवादित टिप्पणी संबंधी बवाल में अलकायदा की एंट्री, भगवाधारियों को उड़ाने की धमकी दी

 

नाबालिग लड़का पुलिस की हिरासत में हैं। पुलिस ने बताया लड़के ने शनिवार को अपनी मां को गोली मार दी थी और उसके शव को दो दिन तक कमरे में बंद रखा और उसके बाद मंगलवार को पश्चिम बंगाल में तैनात सेना के जवान पिता को घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना के वक्त लड़के की नौ वर्षीय बहन भी घर पर थी। लड़के ने कथित तौर पर उसे धमकाया और शव से निकलने वाली दुर्गंध को छिपाने के लिए रूम फ्रेशनर का इस्तेमाल किया। घटना की जानकारी देते हुए अपर पुलिस उपायुक्त कासिम आबिदी ने बताया, घटना पीजीआई थाना क्षेत्र के यमुनापुरम कॉलोनी की है। लड़के के पिता वर्तमान में पश्चिम बंगाल में तैनात हैं और उसकी मां बेटे और बेटी के साथ लखनऊ में रहती थी।

इसे भी पढ़ें: पैगंबर विवाद के बीच भारत के दौरे पर आए ईरान के विदेश मंत्री, एस जयशंकर संग होगी मुलाकात 

अधिकारी ने कहा, 16 साल का बेटा ऑनलाइन गेम पबजी का आदी था। उसने हमें बताया कि उसकी मां उसे गेमिंग के लिए रोकती थी, इसलिए उसने उसे मार डाला। नाबालिग ने अपनी मां को गोली मारने के लिए अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक का इस्तेमाल किया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया है। पुलिस के मुताबिक नाबालिग ने शनिवार रात मां को गोली मार दी और छोटी बहन को दूसरे कमरे में रखा और उसे किसी को न बताने के लिए धमकाया। जिस कमरे में शव रखा था, उसमें ताला लगा दिया। अधिकारी ने कहा जब शव से निकल रही गंध तेज हो गई तो उसने अपने पिता को घटना के बारे में बताया। पिता ने पड़ोसियों को बताया जिन्होंने पुलिस को सूचना दी। उन्होंने कहा, लड़के ने शुरू में घटना के बारे में झूठी कहानी गढ़ने की कोशिश की, लेकिन जल्द ही सच्चाई का खुलासा कर दिया।

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी