अगले कुछ महीने में पूरा हो सकता है IL&FS समूह के ऋणशोधन का पहला चरण

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 26, 2019

नयी दिल्ली। कर्ज में फंसी कंपनी आईएलएंडएफएस समूह का पहले चरण का ऋणशोधन अगले कुछ महीने में पूरा होने का अनुमान है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। कॉरपोरेट मामलों के सचिव इंजेती श्रीनिवास ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि काफी प्रगति हो रही है और अगले कुछ महीने में ऋणशोधन का पहला चरण पूरा हो जाना चाहिये।’’

इसे भी पढ़ें: IL&FS संकट की जांच कराने के लिए ममता ने मोदी को लिखी चिठ्ठी

श्रीनिवास आईएलएंडएफएस मामले में हुई प्रगति के बारे में पूछे गये सवाल का जवाब दे रहे थे। सीआईआई द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम से इतर उन्होंने कहा कि आईएलएंडएफएस मामले में सक्रिय कदम उठाये गये हैं। राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण ने सोमवार को कहा था कि उसकी अनुमति के बगैर कोई भी बैंक या वित्तीय संस्थान आईएलएंडएफएस समूह की किसी भी कंपनी के खाते को एनपीए घोषित नहीं कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: IL&FS के बही-खातों की जांच पर नजर रखेगा ICAI एकाउंटिंग रिसर्च

प्रमुख खबरें

बीजेपी का बड़ा ऐलान, बिहार के अनुभवी नेता Nitin Nabin पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त

Thane के तीन गोदामों में लगी आग, कोई हताहत नहीं

Ranchi में व्यापारियों से 1.12 करोड़ रुपये की ठगी के आरोप में दंपति गिरफ्तार

Hyderabad में परिचालन के पहले वर्ष में Godrej Properties ने 2,600 करोड़ रुपये से अधिक के घर बेचे