सरकार को उम्मीद, 5-7 देश मार्च तक भारत के तकनीकी मंचों को अपनाने के लिए समझौता करेंगे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 25, 2023

नयी दिल्ली। सरकार को उम्मीद है कि मार्च तक पांच से सात देश यूपीआई और आधार जैसे भारत में विकसित प्रौद्योगिकी मंचों को अपनाने के लिए समझौता करेंगे। केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने यह जानकारी दी। उन्होंने इंडिया स्टैक डेवलपर कॉन्फ्रेंस में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटलीकरण में मदद के लिए विभिन्न देशों को भारतीय तकनीकी मंचों को देने का फैसला किया है।

इसे भी पढ़ें: छंटनी के बीच Microsoft का तिमाही मुनाफा 12 फीसदी घटा

चंद्रशेखर ने कहा, मुझे उम्मीद है कि फरवरी-मार्च तक दुनिया के लगभग 5-7 देश समझौता (इन मंचों को अपनाने के लिए) करेंगे। सरकार ने जी20 के अध्यक्ष के रूप में अपनी जिम्मेदारी के तहत अन्य देशों को अपने प्रौद्योगिकी मंचों (आधार, यूपीआई, डिजी लॉकर, को-विन, जीईएम, जीएसटीएम आदि) की पेशकश की है।

प्रमुख खबरें

सुप्रिया सुले बनाम सुनेत्रा पवार!! बारामती लड़ाई से पहले अजीत पवार ने भतीजे रोहित पवार का मजाक उड़ाया, जानें क्या कर दिया कमेंट

Mumbai Airport पर 8.37 करोड़ रुपये का सोना, इलेक्ट्रॉनिक सामान जब्त; 10 लोग गिरफ्तार

Israe ने ‘Al Jazeera’ को देश में अपना कामकाज बंद करने का आदेश दिया

Noida: उद्यमी संघ के अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों को जान से मारने की धमकी मिली