ताजमहल का मुख्य गुंबद देखने के लिए देंगे होंगे 200 रुपये अतिरिक्त

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 10, 2018

आगरा। दुनिया के आठ अजूबों में शुमार ताजमहल के मुख्य गुंबद के अंदर घूमने के लिए लोगों को अपनी जेब और ढीली करनी होगी। अब पर्यटक 50 रुपये के प्रवेश टिकट से मुख्य गुंबद में नहीं घूम पाएंगे बल्कि इसके लिए उन्हें 200 रुपये का अलग से भुगतान करना होगा।

यह भी पढ़ें- पीएमओ ने ओवीएल की भविष्य की रणनीति पर श्वेत पत्र मांगा

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के आगरा में मुख्य पुरातत्ववेत्ता वसंत स्वर्णकार ने कहा कि 17वीं सदी की इस ऐतिहासिक इमारत के मुख्य गुंबद को देखने के लिए घरेलू पर्यटकों को अब 250 रुपये का भुगतान करना होगा जबकि विदेशी पर्यटकों के लिए इसकी कीमत 1,300 रुपये होगी।

यह भी पढ़ें- GDP पर संदेह दूर करने, भरोसा बढ़ाने के लिए विशेषज्ञ करें जांच- सुब्रमण्यम

वहीं दक्षेस सदस्य देशों के पर्यटकों को 540 रुपये की जगह अब 740 रुपये का भुगतान करना होगा। उन्होंने कहा कि नई टिकट प्रणाली से मुख्य इमारत पर पड़ने वाला बोझ कम होगा। उन्होंने कहा कि 50 रुपये का टिकट खरीदने वाले पर्यटक मुख्य गुंबद के भीतर नहीं जा पाएंगे। लेकिन उन्हें उसके बाहर, आस-पास घूमने की इजाजत होगी। वे ताज के पीछे यमुना का किनारा भी देख सकेंगे।

प्रमुख खबरें

BJP की टिकट पर चुनाव लड़ने की अफवाहों को Arvinder Singh Lovely ने किया खारिज, कहा- मैं किसी और पार्टी में शामिल नहीं हो रहा

Ukraine के मिकोलाइव शहर में रूसी ड्रोन हमले से एक होटल में लगी आग

चीन के साथ बातचीत सुचारू रूप से चल रही है, भारत कभी नहीं झुकेगा : Rajnath Singh

Apple ने iPhone जनरेटिव AI सुविधाओं के लिए OpenAI के साथ बातचीत शुरु की