सर्जिकल स्ट्राइक का मजाक उड़ाने वाले आज कर रहे MeToo-MeToo: पीएम मोदी

By अभिनय आकाश | May 03, 2019

सीकर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के सीकर में चुनावी जनसभा में कहा कि लोकसभा चुनाव के 4 चरणों में चारों खाने चित होने के बाद कांग्रेस ने नया पैंतरा चला है। कांग्रेस के नेता दावा कर रहे हैं कि कांग्रेस के राज में भी 6-6 बार सर्जिकल स्ट्राइक की है। पीएम मोदी ने कहा कि कुछ दिन पहले कांग्रेस के एक नेता ने कुछ पहले तीन सर्जिकल स्ट्राइक करने का दावा किया था।

इसे भी पढ़ें: सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक के बाद आतंकवाद पर तीसरी स्ट्राइक: मोदी

इससे पहले जनसभा में संबोधन की शुरुआत पीएम ने खाटू श्यामजी, तेजाजी, शाकम्बरी, कर्माबाई को नमन के साथ की। मोदी ने कहा कि 23 मई को जब नतीजे आएंगे तो कांग्रेस कहेगी की हमने 6 नहीं 600 बार सर्जिकल स्ट्राइक की थी। झूठे लोगों को क्या, जब सर्जिकल स्ट्राइक को वीडियो गेम की तरह समझ रहा है तो क्या फर्क पड़ता है 3 हो, 6 हो या 600 सर्जिकल स्ट्राइक।  सर्जिकल स्ट्राइक का मजाक उड़ाने वाले भी आज मीटू-मीटू कर रहे हैं।

प्रमुख खबरें

Cannes Film Festival 2024: 1976 में रिलीज हुई भारतीय फिल्म Manthan की स्क्रीनिंग में पहुंचे नसीरुद्दीन शाह, प्रतीक बब्बर सहित कई भारतीय कलाकार

आईपीएल में इम्पैक्ट प्लेयर नियम को लेकर विराट कोहली बोले- मैं रोहित शर्मा से सहमत हूं...

Breaking: दिल्ली पुलिस ने विभव कुमार को हिरासत में लिया, CM हाउस से किया डिटेन

Manipur: 34 UNLF-P विद्रोहियों ने असम राइफल्स के सामने किया आत्मसमर्पण, पांच उग्रवादी भी गिरफ्तार