सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक के बाद आतंकवाद पर तीसरी स्ट्राइक: मोदी

third-strike-on-terrorism-after-surgical-strike-air-strike-modi
अभिनय आकाश । May 3 2019 1:29PM

मसूद अजहर का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आतंकी सरगना को दुनिया की सबसे बड़ी संस्था ने ग्लोबल आतंकी घोषित किया है। पीएम ने कहा कि कई वर्षों से मसूद अजहर भारत को घाव पर घाव दे रहा था। दो दिन पहले ही भारत के बहुत बड़े दुश्मन मसूद अजहर को दुनिया की सबसे बड़ी संस्था ने अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किया है।

हिंडौन। राजस्थान के करौली-धौलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए फानी तूफान का जिक्र करते हुए कहा कि कल ही हम इस चक्रवात से जूझ रहे राज्यों के लिए 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि जारी की जा चुकी है। इसके बाद लोगों को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि पिछले चुनाव में आपने मुझे 25 में से 25 सीटें दी थी। उन्होंने कहा कि आपने मुझे कम प्यार नहीं दिया है और आपको मेरे काम का हिसाब मांगने का हक है। उन्होंने कहा कि इस बार भी पहले से ज्यादा आशीर्वाद की जरूरत है, आज पूरी दुनिया भारत की बात सुन रही है, पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है।

इसे भी पढ़ें: मोदी के लिए लोकतंत्र का मतलब क्या विपक्षी विधायक खरीद कर सरकार बनाना है: केजरीवाल

मसूद अजहर का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आतंकी सरगना को दुनिया की सबसे बड़ी संस्था ने ग्लोबल आतंकी घोषित किया है। पीएम ने कहा कि कई वर्षों से मसूद अजहर भारत को घाव पर घाव दे रहा था। दो दिन पहले ही भारत के बहुत बड़े दुश्मन मसूद अजहर को दुनिया की सबसे बड़ी संस्था ने अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किया है। अब इस आतंकी का पाकिस्तान में मौज करना मुश्किल हो गया है। मोदी ने कहा कि राजस्थान ने एक भरोसे के साथ अपने इस सेवक को देश के लिए काम करने का अवसर दिया था। राष्ट्रवाद से ओत-प्रोत इस माटी के एक-एक जन ने सभी की सभी सीटें भाजपा को दी थीं, ये सोचकर कि भारत की धाक दुनिया में हो। 

इसे भी पढ़ें: मोदी सरकार के नेतृत्व में देश की हर क्षेत्र में ताकत बढी है: राजनाथ

कांग्रेस पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत में सुरक्षा की बेहतर स्थिति कांग्रेस को पसंद नहीं आ रही। मसूद अजहर पर हुए फैसले पर वो खुशी मनाने के बजाय, कांग्रेस अपना मजाक उड़वाने में लग गई है। पहले संयुक्त राष्ट्र को कांग्रेस से पूछना चाहिए था कि नामदार जी, आप लोग जिन्हें 'जी' या 'साहब' कहके बुलाते हैं, उन्हें हम अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित कर दें क्या? मोदी ने कहा कि कांग्रेस अपने फायदे और नुकसान के अलावा और कुछ सोच भी नहीं सकती। जिस हेलीकॉप्टर घोटाले में नामदार का परिवार फंसा है, उसके सबसे बड़े राजदार को भारत रातोंरात उठवा कर अपने यहां ले आता है, तो कांग्रेस कहती है कि ये मोदी ने अपने फायदे के लिए किया। जब भारत अंतरिक्ष में सैटेलाइट को मारने वाली मिसाइल का परीक्षण करता है तो भी कांग्रेस कहती है ये मोदी ने अपने फायदे के लिए करवाया। जब इस परीक्षण के बाद दुनिया भारत पर बैन नहीं लगाती, भारत का समर्थन करती है, तो कांग्रेस कहती है कि ये भी मोदी ने मैनेज कर लिया।

इसे भी पढ़ें: PM के खिलाफ बच्चों से अपशब्द बुलवाने का आरोप, बाल आयोग ने प्रियंका को दिया नोटिस

बता दें कि हिंडौन की धरती पर करीब 40 साल बाद मोदी तीसरे प्रधानमंत्री के रूप में कदम रखा। इससे पहले यहां चौधरी चरण सिंह और इंदिरा गांधी ने चुनावी सभाएं की थी। मोदी ने हिंडौन में करौली-धौलपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डॉ. मनोज राजोरिया के समर्थन में मंडावरा रोड पर 52 बीघा ग्राउंड पर जनसभा को संबोधित किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़