फ्लाईओवर गिरने की घटना में मरने वालों की संख्या 24 हुई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 01, 2016

कोलकाता। निर्माणाधीन पुल के ध्वस्त हुए हिस्से के मलबे से तीन और शव मिलने के बाद इस घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 24 हो गयी है। एक पुलिस अधिकारी ने आज बताया कि कोलकाता पुलिस की आपदा प्रबंधन टीम, एनडीआरएफ, दमकल कर्मियों के साथ सेना ने रात भर चले बचाव अभियान में कंक्रीट के मलबे से तीन और शवों को बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि हादसे में घायल हुये लोगों की संख्या करीब 90 है।

 

अधिकारी ने कहा, ‘‘मलबे से कोई व्यक्ति जीवित नहीं मिला है.. दो ऑटोरिक्शा के अलावा कुछ अन्य वाहनों को बाहर निकाला गया है। एक लॉरी अभी भी भीतर फंसी हुयी है..अंदर कोई और व्यक्ति फंसा हुआ है या नहीं, इसके बारे में नहीं कहा जा सकता है।’’ गुरुवार दोपहर निर्माणाधीन विवेकानंद फ्लाईओवर का करीब 60 मीटर लंबा हिस्सा गिर गया था। पश्चिम बंगाल सरकार ने हादसे की उच्चस्तरीय जांच का आदेश दिया है। हादसे को लेकर विपक्ष द्वारा ममता बनर्जी सरकार पर निष्ठुरता का आरोप लगाये जाने के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है।

 

कोलकाता पुलिस ने हैदराबाद स्थित निर्माण कंपनी आईवीआरसीएल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304, 308 और 407 के तहत मामला दर्ज किया गया है तथा कंपनी के स्थानीय कार्यालय को सील कर दिया गया है।

प्रमुख खबरें

Winter Skin Care: बिना मेकअप के पाएं ग्लोइंग स्किन, स्किनिमलिज्म से सर्दियों में निखारें त्वचा

Gemini 3 Pro VS ChatGPT 5.2: 2025 के AI रेस में कौन आगे? आपके लिए बेस्ट चुनाव का विश्लेषण

Pakistan ने चोरी से ईरान को परमाणु...पुतिन-बुश की 24 साल पुरानी सीक्रेट चैट आई सामने

दोस्ती में दरार डालने की कोशिश, पेंटागन ने अरुणाचल पर भारत को चेताया, चीन बुरी तरह बौखलाया