कैलिफोर्निया के जंगल में लगी आग में मरने वालों की संख्या 42 हुई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 13, 2018

पैराडाइज (अमेरिका)। अमेरिका के उत्तरी कैलिफोर्निया के जंगल में लगी भीषण आग में 13 और लोगों के मरने की सूचना मिली है। इससे इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है और राज्य के इतिहास में यह सबसे घातक जंगल में आग लगने की घटना हो गई है। इस आग ने समूचे पैराडाइज शहर को तबाह कर दिया है। मृत लोगों के शव जली हुई कारों, घरों के मलबे या उनके वाहनों के पास मिले हैं। कुछ मामलों में तो सिर्फ जली हुई हड्डियों के अवशेष मिले हैं। शवों की तलाश अब भी जारी है।

 

27,000 लोगों की आबादी वाले शहर में आग लगने के चार दिन बाद शेरिफ की गणना में सैकड़ों लोगों का पता नहीं लग रहा है। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि अधिकारियों को शवों की पहचान के लिये मोबाइल डीएनए लैब और फॉरेंसिक मानवविज्ञानियों को बुलाना पड़ा।

राज्यभर में जंगल में लगी आग से मरने वालों की संख्या 44 हो गई है।

 

लॉस एंजिलिस के ग्रिफिथ पार्क में 1933 में लगी आग में 29 लोगों की मौत हुई थी। वहीं, उत्तरी कैलिफोर्निया के वाइन कंट्री में जंगल में लगी आग की कई घटनाओं में 44 लोगों की मौत हुई थी।

प्रमुख खबरें

बातचीत के जरिए हल हो सारे मसले, उमर अब्दुल्ला बोले- पाकिस्तान और हिंदुस्तान मिलकर...

रियलिटी शो में मजाक बनाए जाने पर Karan Johar हुए दुखी, एकता कपूर का मिला समर्थन

T20 World Cup से पहले फंसा पेंच, आयरलैंड सीरीज के लिए वीजा ना मिलने से बाहर हो सकते हैं Mohammad Amir

अकाली दल के उम्मीदवार ने छोड़ा मैदान, चुनाव लड़ने से किया इनकार, पार्टी भी छोड़ी