जातिगत समीकरण के आधार पर संगठन को बनाना होगा मजबूत, 2018 में इसी कारण बनी थी हमारी सरकार: कमलनाथ

By सुयश भट्ट | Feb 17, 2022

भोपाल। मध्य प्रदेश में 2023 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही जुटी हुई है। फिलहाल कांग्रेस संगठन को मजबूत करने में लगी हुई है। ऐसे में भोपाल में हुई कांग्रेस जिला अध्यक्षों की बैठक से बड़ी खबर निकल कर सामने आई है। इस बैठक में कमलनाथ ने कबूल किया कि कांग्रेस के सदस्यता अभियान में जमकर फर्जीवाड़ा होता है।

उन्होंने कहा कि पहले फर्जी सदस्य बना दिए जाते थे। जिससे कांग्रेस को नुकसान पहुंचाता है। और इसलिए अब डिजिटल सदस्यता अभियान की शुरूआत की गई है। इससे फर्जी मेम्बरशिप खत्म होगी।  इस प्रणाली से दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें:जेल से परीक्षा देने पहुंची युवती, पुलिस की निगरानी में दिया एग्जाम 

इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि सबसे ज्यादा सदस्य जोड़ने वाले जिला अध्यक्षों को सम्मानित किया जाएगा। पीसीसी फस्ट, सेकंड, थर्ड क्रमशः तीन पुरुस्कार देगी। उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार वे खुद देंगे।

वहीं कमलनाथ के सामने कई जिला अध्यक्षों ने अपना दर्द बयां किया। जिलाध्यक्षों ने कहा कि कई कार्यकर्ता काम नहीं कर रहे हैं। लेकिन शिकायत करने वाले जिला अध्यक्षों से कमलनाथ ने दो टूक कहा कि आप अभी सिर्फ सदस्यता अभियान पर फोकस करो।

इसे भी पढ़ें:चांदी की पायल को लेकर पोते ने अपनी दादी को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार 

इसी के साथ ही सदस्यता अभियान किसी भी कीमत पर नहीं रुकेगा। ऑफलाइन और डिजिटल अभियान साथ-साथ चलेंगे। अगर किसी जिले में आपसी विवाद है तो उसकों बैठकर बात करेंगे। अभी सिर्फ सदस्यता अभियान पर ध्यान दें।

वहीं कमलनाथ ने मंडलम और सेक्टर में नियुक्तियां करने के लिए सभी जिलाध्यक्षों को अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा कि 25 फरवरी तक मंडलम सेक्टर में नियुक्तियां करें। 25 फरवरी तक नियुक्ति नहीं कर पाने वाले जिलाध्यक्ष 26 फरवरी को अपना इस्तीफा सौंपे। वहीं कमलनाथ ने जिलाध्यक्षों से कहा कि आरएसएस का टारगेट मध्य प्रदेश पर अधिक है। आरएसएस को एग्रेसिव होकर जवाब देना आना चाहिए।

इसे भी पढ़ें:सांसद साध्वी प्रज्ञा ने शराबबंदी का किया समर्थन, कांग्रेस ने कसा तंज 

 जानकारी के अनुसार कांग्रेस ने 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर जाति समीकरण तैयार किया है। कांग्रेस दलित, पिछड़े, आदिवासी और अल्पसंख्यक पर फोकस करेगी। इसे लेकर कमलनाथ ने कहा कि आदिवासी सीटों पर फोकस रखें। उसी के कारण 2018 में हमारी सरकार बनी थी। दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष विशेष तौर पर ध्यान दें।

वहीं कांग्रेस प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक भी इस बैठक में मौजूद रहे। उन्होंने जिलाध्यक्षों से तेलांगना सदस्यता अभियान को फॉलो करने की बात कही है। उन्होंने जिलाध्यक्षों को सदस्यता अभियान में 90 लाख से अधिक नए सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया है।

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत