सांसद साध्वी प्रज्ञा ने शराबबंदी का किया समर्थन, कांग्रेस ने कसा तंज

Uma bharti and sadhvi pragya singh
प्रतिरूप फोटो
सुयश भट्ट । Feb 17 2022 12:43PM

प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि मध्य प्रदेश में शराबबंदी होना चाहिए। मैं खुलकर शराब विक्रय का विरोध करती हूं। शराब एक विष है। इस विष को बंद करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें कोई राजनीति नही होनी चाहिए।

भोपाल। मध्य प्रदेश में शराबबंदी की भीज बौने वाली पूर्व मुख्यमंत्री  उमा भारती को भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का साथ मिला है। भोपाल से बीजेपी सासंद साध्वी प्रज्ञा ने एमपी में शरारबंदी की अब वकालत की है। 

प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि मध्य प्रदेश में शराबबंदी होना चाहिए। मैं खुलकर शराब विक्रय का विरोध करती हूं। शराब एक विष है। इस विष को बंद करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें कोई राजनीति नही होनी चाहिए। कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए प्रज्ञा ने कहा राजनीति करने वाले अपने घरों में शराब पीते होंगे इसलिए उन्हें पीड़ा होती है।

इसे भी पढ़ें:भोपाल सांसद ने हिजाब को लेकर दिया बयान, कहा - स्कूल या कॉलेज में अनुशासन तोड़ना बर्दाश्त नहीं 

वहीं साध्वी के शराबबंदी के बयान पर कांग्रेस ने निशाना साधा है। कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने साध्वी प्रज्ञा के बयान को ट्वीट करते हुए कहा कि इन्हें मरीज़ों की बद्दुआ लगेगी। साध्वी जी अभी थोड़े दिन पूर्व ही शराब को औषधि बता रही थी। आज उसी औषधि को बंद करने की बात कह रही है…?इन्हें मरीज़ों की बद्दुआ लगेगी।

आगे लिखा कि आज इन्हें शराब से परिवार बर्बाद होते दिख रहे हैं। ऐसा है तो अपनी सरकार से शराबबंदी की माँग करे , शराबबंदी की माँग को लेकर सड़क पर उतरे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़