पत्रकारों के खिलाफ जहरीला माहौल: संयुक्त राष्ट्र विशेषज्ञ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 01, 2018

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र की ओर से नियुक्त किए गए मानवाधिकार विशेषज्ञों के एक स्वतंत्र समूह ने कहा कि पत्रकारों के खिलाफ राजनीतिक उकसावे से लेकर हिंसक स्थिति बेहद जहरीले माहौल वाली है। मानवाधिकार विशेषज्ञों ने सभी देशों से मांग की है कि वे पत्रकारों के खिलाफ हमले करने वाले लोगों की जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाएं।

उन्होंने खासतौर पर पिछले महीने अक्टूबर में सऊदी अरब के पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या का मामला उठाया और इस मामले में संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों, अंतरराष्ट्रीय समुदाय और खुद संयुक्त राष्ट्र की प्रतिक्रिया की आलोचना की। उनका कहना है कि खशोगी के लापता होने और हत्या के मामले में कार्रवाई करने में ये सभी विफल रहे।

इंटरनेशनल डे टू एन्ड इंप्यूनिटी फॉर क्राइम्स अगेंस्ट जर्नलिस्ट्स (पत्रकारों के खिलाफ अपराधों की रोकथाम के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस) दो नवंबर को मनाया जाता है। इससे एक दिन पहले विशेषज्ञों ने कहा, 'पिछले कुछ सप्ताह में एक बार फिर पत्रकारों के खिलाफ राजनीतिक उकसावे का जहरीला माहौल देखा गया और हम मांग करते हैं कि यह रूकना चाहिए।' 

 

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान