अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हुई लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही, 13 अगस्त तक चलना था संसद का मानसून सत्र

By अंकित सिंह | Aug 08, 2022

लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गई है। हालांकि, पहले संसद का मानसून सत्र 13 अगस्त तक चलना निश्चित हुआ था। आखिरी दिन आज राज्यसभा में सदन के सभापति और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू को विदाई दी गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वेंकैया नायडू के विदाई अवसर पर एक अच्छा भाषण दिया। उन्होंने कहा कि आपने देश के लिए और सदन के लिए जो कुछ किया है, उसका ऋण स्वीकार करते हुए आपको भविष्य के लिए बहुत शुभकामनाएं देता हूं। प्रधानमंत्री ने नायडू के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि इस अवधि में सदन के कामकाज में वृद्धि हुई।

 

इसे भी पढ़ें: मंत्री के सांसद को बुलाने पर बिरला ने कहा: मेरी अनुमति के बिना ऐसा नहीं हो सकता


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाकपटुता और एक वाक्य में की जानी वाली चुटीली टिप्पणियों के लिए उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू की सोमवार को सराहना की। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने सोमवार को निवर्तमान उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से भेंट की। वहीं, लोकसभा ने सोमवार को ‘ऊर्जा संरक्षण (संशोधन) विधेयक, 2022’ को मंजूरी प्रदान कर दी गई। इस विधेयक में कम से कम 100 किलोवाट के विद्युत कनेक्शन वाली इमारतों के लिये नवीकरणीय स्रोत से ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने का प्रावधान किया गया है।

प्रमुख खबरें

BJP सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर, 40 फीसदी तक कमीशन लिया जा रहा : Digvijay Singh

Pune luxury car हादसा : आरोपी नाबालिग के पिता और बार के खिलाफ होगा मामला दर्ज

Bihar: Prime Minister Modi को वोट नहीं देने की अपील करने के आरोप में शिक्षक को जेल

Himachal में Congress सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी : Sukhwinder Singh Sukhu