Article 370 हटने के बाद भी नहीं बदले Jammu-Kashmir के हालात, नौकरी के लिए तरस रहे राज्य के युवा

By Prabhasakshi News Desk | May 18, 2024

चुनाव यात्रा के दौरान प्रभासाक्षी की टीम जम्मू कश्मीर पहुंची। जहां हमारे रिपोर्टर ने राज्य के युवा मतदाताओं से बात की।


युवाओं ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार अपने कार्यकाल में युवाओं को रोजगार देने में नाकाम रही है। इसके अलावा राज्य में कई बड़े घोटाले भी सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा युवाओं के लिए चलाई जा रही योजनाएं धरातल पर नहीं पहुँच रही हैं। जिसकी वजह से कम उम्र में ही युवा शराब और ड्रग्स जैसे नशे के आदि हो जाते हैं। युवाओं ने कहा कि अब युवा बदलाव चाहते हैं। इसके अलावा उन्होंने बताया कि पार्टियां अपने घोषणा पत्र की जगह अन्य मुद्दों पर बात करके लोगों का ध्यान भटका रही हैं। बातचीत के दौरान युवाओं ने अग्निवीर योजना का मुद्दा उठाते हुए सरकार पर हमला बोला। उन्होंने सभी पार्टियों पर राजनीति में उनको आगे न बढ़ाने का भी आरोप लगाया है। युवाओं ने उम्मीद जताई कि इस चुनाव में जम्मू कश्मीर के लोग निश्चित ही विकास, रोजगार और अन्य मूलभूत सुविधाओं को लेकर ही मतदान करेंगे।

प्रमुख खबरें

Mumbai की एक अदालत ने भगोड़ा हीरा कारोबारी Mehul Choksi की याचिका खारिज की

Goa Court ने आग की घटना वाले नाइटक्लब के दो प्रबंधकों को जमानत दी

कांग्रेस की धर्मनिरपेक्षता की विचारधारा के कारण भारत हिंदू-मुस्लिम समस्याओं का सामना कर रहा: Gadkari

राहुल गांधी का आरोप: भाजपा ने मैन्युफैक्चरिंग खत्म की, भारत को बेरोजगारी व चीनी आयात पर धकेला।