मरांडी को नहीं मिली नेता प्रतिपक्ष की सीट, जय श्री राम के नारों से गूंजा विधानसभा

By अभिनय आकाश | Feb 28, 2020

झारखंड विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत काफी हंगामेदार रही और विपक्षी दल की तरफ से सदन जय श्री राम के नारे से गूंज उठा। विधानसभा सत्र के पहले दिन ही टकराव के आसार की खबरों के बीच सदन की कार्यवाही शुरू हुई।

इसे भी पढ़ें: शाह के इस्तीफे के सवाल पर ममता बोलीं- पहले समस्या का हल होना चाहिए, राजनीतिक चर्चा बाद में हो सकती है

झारखंड विकास मोर्चा प्रजातांत्रिक (जेवीएम-पी) का भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में विलय करने वाले और भाजपा विधायक दल के नेता चुने गये बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष की सीट पर नहीं बैठने दिया गया, जिसके बाद भाजपा विधायक वेल में आ धमके। भाजपा विधायकों ने वेल में पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। सदन में जय श्रीराम और भारत माता की जय के नारे लगने लगे, जिसके बाद कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। 

प्रमुख खबरें

अर्जुन रामपाल ने कन्फर्म किया कि गर्लफ्रेंड गैब्रिएला से सगाई कर ली है, शादी से पहले कपल के दो बच्चे हैं

Pankaj Chaudhary बने उत्तर प्रदेश बीजेपी के नए अध्यक्ष, CM Yogi समेत अन्य नेताओं ने दी बधाई

Lionel Messi Event । आयोजक सताद्रु दत्ता को कोर्ट से बड़ा झटका, जमानत खारिज, पुलिस रिमांड पर भेजा

प्रदूषण के कारण दिल्ली के स्कूलों में हाइब्रिड क्लास शुरू करने का आदेश जारी