By अभिनय आकाश | Feb 28, 2020
झारखंड विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत काफी हंगामेदार रही और विपक्षी दल की तरफ से सदन जय श्री राम के नारे से गूंज उठा। विधानसभा सत्र के पहले दिन ही टकराव के आसार की खबरों के बीच सदन की कार्यवाही शुरू हुई।
झारखंड विकास मोर्चा प्रजातांत्रिक (जेवीएम-पी) का भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में विलय करने वाले और भाजपा विधायक दल के नेता चुने गये बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष की सीट पर नहीं बैठने दिया गया, जिसके बाद भाजपा विधायक वेल में आ धमके। भाजपा विधायकों ने वेल में पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। सदन में जय श्रीराम और भारत माता की जय के नारे लगने लगे, जिसके बाद कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई।