कुशीनगर में पकड़ा गया जाली नोटों का जखीरा प्रयागराज के मदरसे में छपा था

By संजय सक्सेना | Sep 25, 2024

लखनऊ। कुशीनगर के तमकुहीराज क्षेत्र में पकड़े गए नकली नोट प्रयागराज के जामिया हबीबी मदरसे में छपे थे। कुछ दिनों पूर्व ही पुलिस ने प्रयागराज के मदरसे से 1 लाख तीस हजार रूपये के नकली नोट बरामद किए थे। प्रयागराज में गिरफ्तार आरोपियों से मिले इनपुट के बाद ही कुशीनगर पुलिस ने इनकी घेराबंदी की थी। तमकुहीराज इलाके के रहने वाले दो आरोपियों के संपर्क प्रयागराज के पकड़े गए आरोपियों में से थे। अब पुलिस इनके मोबाइल व सिमकार्ड से सिंडीकेट की जड़े तलाशेगी। फॉरेंसिक जांच के लिए मोबाइल व सिम भेजे गए हैं।

इसे भी पढ़ें: सपा के जिलाध्यक्ष कुशीनगर ने माना जाली नोट गैग के दो सरगना पार्टी के बड़े पदाधिकारी

गौरतलब है कि रविवार 22 सितंबर की शाम कुशीनगर के चार थानों की पुलिस के साथ साइबर सेल टीम ने छापा मारकर 10 लोगों को पकड़ा था । सूत्र बताते हैं कि, प्रयागराज में चार दिन पहले बिना मान्यता के चल रहे मदरसे मेुं पुलिस ने कार्रवाई की थी। इस दौरान सामने आया कि रोजाना 20 हजार भारतीय नकली नोट की छपाई मदरसे में लगी मशीन में की जाती है। इसके लिए असली नोट से मिलता-जुलता कागज और स्याही का इस्तेमाल होता है। गिरोह का नेटवर्क कुशीनगर के साथ गोरखपुर, देवरिया, बलिया, महाराजगंज और बस्ती समेत पूरे पूर्वांचल एवं बिहार प्रांत के गोपालगंज, पश्चिमी चंपारण बगहा और नेपाल तक फैला हुआ है।

प्रमुख खबरें

Maharashtra Local Body Election Results । महायुति की बंपर जीत, बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी

Delhi Airport Fight । आरोपी पायलट ने तोड़ी चुप्पी, यात्री पर लगाया जातिसूचक टिप्पणी करने का आरोप

UP Police Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस SI ASI पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरु हुए, जाने एजिलिबिटी और पूरी डिटेल

Bareilly में दो कारों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत