जापान के बाद अब अमेरिका पर महा- तूफान का खतरा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 11, 2018

चार्ल्सटन (अमेरिका)। अमेरिका में पूर्वी तटीय हिस्से में तूफान फ्लोरेंस आने की आशंका के मद्देनजर 10 लाख लोगों से इलाका छोड़ने को कहा है। श्रेणी चार के इस शक्तिशाली तूफान के साथ 220 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। साउथ कैरोलीना के गवर्नर हेनरी मैकमास्टर ने गुरूवार को तूफान के अंदेशे से पहले राज्य के पूर्वी तट के 10 लाख निवासियों से अपना घर छोड़ने को कहा है।

पड़ोसी नॉर्थ कैरोलीना के गवर्नर ने भी ‘आउटर बैंक्स’ और तटीय डेयर काउंटी के कुछ हिस्सों से लोगों को जाने के लिए कहा है, जबकि वर्जीनिया में आपातकाल की घोषणा की गई है। मैकमास्टर ने कहा कि यह तूफान बहुत खतरनाक है। इलाका खाली करने के आदेश ‘‘अनिवार्य हैं न कि स्वैच्छिक।’

गवर्नर ने एक पत्रकार वार्ता में कहा कि हम इस तूफान में साउथ कैरोलीना के एक भी नागरिक की जिंदगी खतरे में डालना नहीं चाहते हैं। तूफान फ्लोरेंस से पूर्वी अमेरिका के इलाकों में बाढ़ आने का भी अंदेशा है, जहां पहले से ही भारी बारिश हो रही है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्विटर पर कहा कि नॉर्थ कैरोलीना, साउथ कैरोलीना तथा पूरे पूर्वी तट के निवासियों यह तूफान बहुत खराब है। उन्होंने कहा, ‘‘ कृपया सभी जरूरी एहतियाती उपाए कीजिए। हमने अपने संसाधनों को जुटाना शुरू कर दिया है ताकि निबट सकें। हम यहां आपके लिए हैं।’’

 

प्रमुख खबरें

BJP के शासन में आदर्श आचार संहिता, ‘मोदी आचार संहिता’ में तब्दील हो गई है : Mamata Banerjee

Diamond Merchant Bharat Shah ने किया दावा, फिर एक बार बनेगी Modi सरकार

बॉलीवुड अभिनेत्री Divyanka Tripathi ने भोपाल में डाला अपना वोट, एक दिन पहले पहली के साथ अपने होम टाउन पहुंची थी

Prajatantra: लालू की गुगली पर मोदी होंगे बोल्ड या मारेंगे छक्का, क्या BJP की जाल में फंसा विपक्ष?