तमिलनाडु में कोरोना के 96 और मामले आए, कुल 834 मामले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 09, 2020

चेन्नई। तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 96 मामले और आए हैं जिनमें से अधिकतर दिल्ली में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल होकर लौटे लोग हैं। राज्य में संक्रमण के कुल 834 मामले हो गए हैं। राज्य की स्वास्थ्य सचिव बीला राजेश ने बताया कि बुधवार शाम से किसी संक्रमित व्यक्ति की मौत नहीं हुई बल्कि ठीक हो चुके 27 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

उन्होंने संवाददाताओं को बताया, ‘‘आज संक्रमण के 96 मामलों की पुष्टि हुई जिनमें से 84 के संक्रमित होने का स्रोत एक ही है (तबलीगी जमात)। तीन लोग राज्य में ही किसी अन्य स्थान से लौटे जबकि बाकी के नौ लोगों को संक्रमण एक निजी चिकित्सक समेत अन्य लोगों से हुआ।’’ तमिलनाडु में अब तक संक्रमण के कारण आठ लोगों की मौत हुई है।

प्रमुख खबरें

Russia के राष्ट्रपति Putin इस सप्ताह China की दो दिवसीय राजकीय यात्रा करेंगे

Moodys का अनुमान, चालू वित्त वर्ष में India की अर्थव्यवस्था 6.6 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी

जिस टीम में कोच पर्दे के पीछे काम करते हैं, वे बेहतर करती हैं: पूर्व Cricketer Rayudu

India के साथ अच्छे संबंधों के बिना Bangladesh का विकास संभव नहीं: Foreign Minister Mahmood