समाज में नफरत और नस्लवाद के लिए कोई जगह नहीं, मैं काले और अफ्रीकी-अमेरिकी समुदाय के साथ खड़ा हूं: सत्य नडेला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 02, 2020

वाशिंगटन। माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने कहा कि समाज में नफरत और नस्लवाद के लिए कोई जगह नहीं है। साथ ही उन्होंने जोड़ा कि सहानुभूति तथा आपसी समझ के साथ और अधिक प्रयास किए जाने की जरूरत है। नडेला का यह बयान 46 वर्षीय अश्वेत व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की मिनेसोटा में पुलिस हिरासत में मौत के बाद हो रहे विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर आया। 

इसे भी पढ़ें: अमेरिका में जगह-जगह आगजनी और लूटपाट, राष्ट्रपति ट्रंप ने सेना उतारने की दी धमकी 

नडेला ने सोमवार को एक ट्वीट किया, ‘‘हमारे समाज में नफरत और नस्लवाद के लिए कोई जगह नहीं है। सहानुभूति और आपसी समझ एक शुरुआत है, लेकिन हमें और अधिक प्रयास करने चाहिए।’’ नडेला ने कहा, ‘‘मैं काले और अफ्रीकी-अमेरिकी समुदाय के साथ खड़ा हूं और हम अपनी कंपनी में और अपने समुदायों में ऐसा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’ इससे एक दिन पहले गूगल के सीईओ सुंदर पिचई ने अफ्रीकी-अमेरिकी समुदाय के साथ एकजुटता व्यक्त की।

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा