वित्तीय संस्थानों पर कुछ लोगों का दबदबा नहीं हो, संचालन निेदेशक मंडल करे : डिप्टी गवर्नर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 30, 2022

मुंबई| भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के डिप्टी गवर्नर एम के जैन ने मंगलवार को कहा कि वित्तीय संस्थानों पर कुछ व्यक्तियों का वर्चस्व नहीं होना चाहिए और इनका संचालन निदेशक मंडल को करना चाहिए।

जैन ने रिजर्व बैंक प्रवर्तित केंद्र कैफराल में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वित्तीय संस्थानों का संचालन कुछ लोगों के हाथों में रहने से उसके अवांछनीय परिणाम सामने आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि देश के आर्थिक विकास एवं सामाजिक बेहतरी के लिए सक्षम एवं ज्वलंत वित्तीय प्रणाली का होना बेहद जरूरी है।

उन्होंने कहा, ‘‘वित्तीय प्रणाली में कुछ लोगों के केंद्रीय भूमिका में आने से न केवल विभिन्न हितधारकों के लिए मूल्य सृजन पर असर पड़ता है, बल्कि जोखिम लेने की बोर्ड की क्षमता भी प्रभावित होती है।’’

उन्होंने कहा कि वित्तीय संस्थानों का संचालन निदेशक-मंडल के हाथ में ही रहना चाहिए, इनपर कुछ लोगों का दबदबा नहीं होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के पास नियंत्रण होने से अवांछनीय नतीजे सामने आने की आशंका होती है। डिप्टी गवर्नर ने कहा कि निदेशक मंडल के सदस्यों को रणनीतिक एवं महत्वपूर्ण मसलों पर ध्यान देना चाहिए और मिलजुलकर काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कई बार बोर्ड के सामने समुचित मूल्यांकन के बगैर ही प्रस्ताव रख दिए जाते हैं।

उन्नत वित्तीय अनुसंधान एवं शिक्षा केंद्र (कैफराल) का गठन आरबीआई ने वैश्विक अर्थव्यवस्था में देश की बढ़ती भूमिका को ध्यान में रखते हुए एक स्वतंत्र निकाय के तौर पर किया है।

प्रमुख खबरें

शनि की साढ़ेसाती 2026: मेष राशि वालों के लिए चुनौतियां और समाधान, जानें ज्योतिषीय उपाय

उस्मान हादी के इंकलाब मंच ने की न्याय की मांग, ढाका में विरोध प्रदर्शन किया

Health Tips: पीसीओडी में करना है वेट लॉस, तो डाइट में शामिल करें ये इवनिंग स्नैक्स

लोगों को हो रही परेशानी...H-1B वीजा अपॉइंटमेंट में देरी पर भारत ने ट्रंप सरकार के सामने उठाया मुद्दा