Baby IIMs: भारत में हैं कुल 9 बेबी आईआईएम, जानिए कम और ज्यादा फीस वाले कॉलेज

By अनन्या मिश्रा | Jan 28, 2025

हमारे देश में मैनेजमेंट की पढ़ाई के लिए IIM टॉप कॉलेजों में से एक माना जाता है। लेकिन क्या आप 'बेबी IIMs' के बारे में जानते हैं। 'बेबी IIMs' उन मैनेजमेंट कॉलेजों को कहा जाता है, जो साल 2011 के बाद बने हैं। भारत में कुल 9 'बेबी IIMs' हैं। IIM अमृतसर, बोधगया, त्रिची, काशीपुर, संबलपुर, नागपुर, विशाखापत्तनम, सिरमौर और जम्मू हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ आईआईएम कॉलेजों के बारे में कुछ जरूरी जानकारी देने जा रहे हैं। साथ ही आपको इन कॉलेजों की फीस और प्लेसमेंट पैकेज के बारे में भी बताने जा रहे हैं। CAT में अच्छा स्कोर पाने वाले स्टूडेंट्स इन IIM कॉलेजों में अपना एडमिशन करा सकते हैं।


CAT के आधार पर परीक्षा

बेबी IIM में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट्स को कॉमन एडमिशन प्रोसेस क्लियर करना होगा। इसका मतलब है कि CAT स्कोर के आधार पर आपको रिटेन एग्जाम और इंटरव्यू के लिए चुना जाएगा। वहीं 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन के मार्क्स भी देखे जाते हैं।

इसे भी पढ़ें: AICTE UG Mionr Program: एआईसीटीई ने शुरू किया पहला UG माइनर प्रोग्राम, अब स्टूडेंट्स पढ़ सकेंगे 'क्वांटम प्रौद्योगिकी'


ज्यादा और कम फीस वाले Baby IIM

सबसे कम फीस वाला Baby IIM विशाखापत्तनम के हैं। जो 17.82 लाख रुपए सालाना है। वहीं सबसे अधिक फीस IIM संबलपुर की है। इसकी फीस 21.01 लाख रुपए सालाना है। बाकी के सभी बेबी IIM की फीस इसी रेंज के बीच में आती है। 


अच्छे पैकेज वाले बेबी IIM

प्राप्त जानकारी के अनुसार, IIM संबलपुर ने अभी तक सबसे ज्यादा पैकेज 64.61 LPA दिया है। इसका औसत प्लेसमेंट पैकेज 16.63 LPA है।


अच्छे इंस्टीट्यूट से करें MBA

मैनेजमेंट की पढ़ाई के लिए 'बेबी IIMs' अच्छा ऑप्शन साबित हो सकते हैं। हालांकि यह नए बेबी IIMs पुराने IIMs जैसे प्रतिष्ठित नहीं होते हैं। लेकिन भी अच्छी एजुकेशन और अच्छे प्लेसमेंट का मौका देते हैं।


CAT का अच्छा स्कोर

आपको बता दें कि बेबी आईआईएम कॉलेजों में अनुभवी प्रोफेसर के साथ स्टूडेंट्स को अच्छी सुविधाएं मिलेंगी। अगर आप CAT में अच्छा स्कोर लाते हैं, तो 'बेबी IIMs' आपके लिए MB कोर्स करने का एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

प्रमुख खबरें

Sydney Bondi Beach पर आतंकी हमला: हनुक्का कार्यक्रम में फायरिंग, 11 की मौत

दिल्ली की हवा फिर जहरीली: AQI 459 के साथ ‘सीवियर’ श्रेणी में पहुंचा प्रदूषण

नशा, न्यायिक सुधार और रोस्टर व्यवस्था पर मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत की बेबाक राय — जानिए क्या कहा?

Stanford की रिपोर्ट: AI में भारत की धाक, दुनिया में तीसरे पायदान पर, विकसित देशों को पछाड़ा