लोकसभा चुनाव में राज्य और केंद्र के खिलाफ नहीं थी कोई सत्ता विरोधी लहर: योगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 25, 2019

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि यह पहला ऐसा चुनाव था जिसमें केंद्र या राज्य सरकार के खिलाफ कोई ‘सत्ता विरोधी लहर’ नहीं थी। योगी ने कहा कि नकारात्मक राजनीति करने वाला विपक्ष अपने गढ़ भी नहीं बचा पाया। हर हाल में नरेंद्र मोदी को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश से लेकर आंध्र प्रदेश तक कवायदें चल रही थीं लेकिन सभी की सभी धाराशाही हो गईं। उन्होंने कहा कि यह ‘अंडर करंट’ चुनाव के दौरान भी देखने को मिला रहा था और हम कहते थे कि भाजपा को राज्य में 60 से 65 के बीच सीटें मिलेंगी। 2014 में भाजपा के पक्ष में 42.3 प्रतिशत मतदान हुआ था जिसे भाजपा कार्यकर्ताओं ने लगभग 51 प्रतिशत तक पहुंचाया और भाजपा और उसके सहयोगियों ने 64 सीटों पर सफलता प्राप्त की।  योगी ने लोकसभा चुनाव के बाद शुक्रवार शाम भाजपा कार्यालय में आयोजित अपने पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह पहला चुनाव था जिसमें केंद्र या प्रदेश सरकार के खिलाफ कोई ‘सत्ता विरोधी लहर’ नहीं थी। हर चुनाव में मंहगाई, बिजली, कानून व्यवस्था, सड़क मुद्दा होता था लेकिन इस चुनाव में ये मुद्दे गायब थे। विपक्ष नकारात्मक राजनीति कर रहा था। जब जनहित से जुड़े किसी मुद्दे को लेकर बात नहीं बन पायी तो उन्होंने व्यक्तिगत टीका टिप्पणी प्रारंभ कर दी और अंतत: हताश-निराश विपक्ष बुरी तरह से धाराशाही हुआ।  

 

उन्होंने कहा, ‘‘राज्य में राष्ट्रीय अध्यक्ष (अमित शाह) द्वारा 51 प्रतिशत वोट प्राप्त करने का लक्ष्य दिया गया था जिसे प्राप्त करने के लिए रणनीति बनाकर कार्य शुरू किया गया। भाजपा और उसके सहयोगियों ने 64 सीटों पर सफलता प्राप्त की। इस चुनाव में उप्र में भाजपा का मत प्रतिशत बढ़ा है। 2014 में भाजपा के पक्ष 42.3 प्रतिशत मतदान हुआ था जिसे भाजपा कार्यकर्ताओं ने लगभग 51 प्रतिशत तक पहुंचाया है।   योगी ने विपक्ष को घेरते हुये कहा कि  जो लोग कहते थे कि प्रदेश के अंदर जातीय समीकरण भाजपा के विरूद्ध हैं लेकिन पूर्वानुमानों को धता बताते हुये प्रदेश की जनता ने परिवारवाद, वंशवाद, जातिवाद की राजनीति को खारिज करते हुये विकास को, राष्ट्रवाद को प्राथमिकता देते हुये यह साबित किया जो विकास करेगा, जो देश की सुरक्षा के मुद्दे पर प्रभारी कार्रवाई करेगा उसे जनता का समर्थन और सहयोग प्राप्त होगा। 

इसे भी पढ़ें: इन चेहरों को मिलेगी मोदी कैबिनेट में जगह, अमित शाह संभालेंगे गृह या रक्षा मंत्रालय

योगी ने प्रदेश की कानून व्यवस्था की तारीफ करते हुये कहा, ‘‘चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं आई। प्रदेश में एक भी बूथ पर दोबारा मतदान की नौबत नहीं आयी। उन्होंने कहा कि  प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) ने शुरू में कहा था कि चुनाव के परिणाम जो भी हों लेकिन हमें चुनाव विकास, सुशासन और राष्ट्रवाद के मुद्दे पर केंद्रित करके लड़ना है। नकारात्मक राजनीति के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिये।’’ योगी ने जीते हुये प्रदेश के सांसदों को बधाई दी तथा पार्टी कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद दिया।

प्रमुख खबरें

Punjab में कमल खिलने की कोई संभावना नहीं है: CM Bhagwant Mann

Supreme Court ने मप्र सरकार को फटकार लगाई, महिला को 60 दिन के अंदर नियुक्त करने को कहा

American Air Force ने एआई संचालित एफ-16 लड़ाकू जेट उड़ाया

Pakistan: बलूचिस्तान प्रांत में बम विस्फोट में पत्रकार समेत तीन लोगों की मौत