By अभिनय आकाश | Jan 27, 2020
अफगानिस्तान के पूर्वी गजनी प्रांत के देह याक जिले में एक यात्री विमान क्रैश हो गया। अफगानिस्तान की न्यूज एजेंसी एरियाना के मुताबिक, हेरात हवाई अड्डे के कंट्रोल टॉवर के अधिकारियों का कहना है कि विमान एरियाना अफगान एयरलाइंस का था और इसमें 110 लोग सवार थे।
ये विमान हेरात से दिल्ली के लिए उड़ान भर रहा था। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि हादसे में कितने लोगों की मौत हुई है इसको लेकर कोई जानकारी नहीं है। एरियाना अफगान एयरलाइंस का विमान जिस इलाके में क्रैश हुआ है वह क्षेत्र तालिबान के नियंत्रण में है।