महंगे शैंपू छोड़ें! ठंड में बालों को झड़ने से रोकने के लिए ये 3 'घरेलू' तेल हैं असली 'हीरो', हेयर्स की चमक देखते रह जाएंगे

By दिव्यांशी भदौरिया | Nov 24, 2025

अक्सर ठंड के मौसम में बाल रुखे, बेजान और तेजी से टूटते जरुर हैं। ठंडी हवाएं नमी छीन लेती है, स्कैल्प ड्राई हो जाती है और बालों में नेचुरल शाइन गायब होने लगती है। डैमेज बालों की केयर करने के लिए महंगे-महंगे शैंपू, कंडीशनर और स्पा ट्रीटमेंट पर हजारों रुपये खर्च कर देते हैं, लेकिन असली जादू तो हमारी रसोई और प्राकृति के खजाने में ही छिपा होता है। अगर आप सर्दियों में रेगुलर तरीके से ऑयलिग करेंगी और बालों की ड्राईनेस कम होती है, हेयर फॉल कंट्रोल होता है। बाल मुलायम और मैनेजेबल बनते हैं, स्कैल्प में नमी बनी रहती है और बाल प्राकृतिक रूप से चमकदार दिखते हैं। यदि आप भी बालों को दोबारा से हेल्दी, मजबूत और खूबसूरत दिखें, तो इस मौसम में नेचुरल तेलों का इस्तेमाल करें। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि हेयर फॉल तुरंत रोकने के लिए ये 3 सबसे असरदार जादुई तेल, जिन्हें बालों में जरुर लगाएं।


नारियल तेल


नारियल का तेल बालों के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। यह हेयर्स को घना, चमकदार और मजबूत बनाने में मदद करता है। यह डैमेज बालों को ठीक करता है और दोमुंहे बालों को रोकता है।


कैसे करे इस्तेमाल


- सबसे पहले नारियल तेल को गर्म करें।


- अब रात में सोने से पहले स्कैल्प पर हल्के हाथों से मसाज करें। 


- रात भर बालों में इसे लगे रहने दें।


- सुबह बालों को माइल्ड शैंपू से धोएं।


अरंडी का तेल 


अरंडी का तेल इस्तेमाल करने मुख्य रुप से ड्राईनेस और डैमेज बालों के लिए सबसे बढ़िया है। इसके साथ ही यह बालों को भी काला करता है। हालांकि, यह सफेद बालों को काला नहीं करता, लेकिन धूप या पोषण की कमी से ग्रे हुए बालों को गहरा रंग देता है।


कैसे करें इस्तेमाल


- यह ऑयल गाढ़ा और चिपचिपा हो जाता है, इसलिए इसे शैंपू करने से पहले लगाना अच्छा है।


- हेयर ऑयल लगाने के बाद बालों को शैंपू करें और पानी से अच्छे से धो लें। 


जोजोबा तेल


सर्दियों में बाल ड्राई सबसे जल्दी होते हैं। जिन लोगों को डैंड्रफ की समस्या रहती है उनके लिए जोजोबा तेल का इस्तेमाल करने से ड्राई स्कैल्प और डैंड्रफ के लिए किया जाता है। वैसे यह तेल सर्दियों में होने वाली डैंड्रफ और पपड़ीदार त्वचा को दूर करता है और स्कैल्प को भी हेल्दी बनाता है।


कैसे करें इस्तेमाल


- सबसे पहले तेल को हल्का गर्म करें।


- स्कैल्प पर हल्की मालिश करें।


-  1 घंटे के बाद ही बालों को धो लें।

प्रमुख खबरें

रूसी राष्ट्रपति पुतिन का विमान भारत जाते समय दुनिया का सबसे ज़्यादा ट्रैक किया जाने वाला विमान था

Shikhar Dhawan Birthday: वो गब्बर जिसने टेस्ट डेब्यू में मचाया था तहलका, जानें शिखर धवन के करियर के अनसुने किस्से

Parliament Winter Session Day 5 Live Updates: लोकसभा में स्वास्थ्य, राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर विधेयक पर आगे विचार और पारित करने की कार्यवाही शुरू

छत्तीसगढ़ : हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती