Fashion Trend: वर्किंग गर्ल्स के लिए परफेक्ट हैं ये 3 आउटफिट, एक साथ मिलेगी कंफर्ट और खूबसूरती

By अनन्या मिश्रा | Aug 07, 2023

आउटफिट लेने के दौरान हम सभी काफी ज्यादा सोच-विचार करते हैं। जो भी खरीदते हैं वह अच्छे डिजाइन का लेते हैं। जिससे कि वह पहनने पर खूबसूरत दिखाई दे। लेकिन कुछ आउटफिट ऐसे भी होते हैं, जो देखने में तो काफी खूबसूरत लगते हैं। लेकिन पहनने के बाद अच्छे नहीं लगते हैं। ऐसे में अगर आप ऑफिस के लिए कुछ पहन रहे हैं। तो इस बात का खास ख्याल रखें कि उस ऑउटफिट को आप ऑफिस में कैसे वियर कर सकती हैं। इसलिए हमेशा ऐसे कपड़ों को खरीदना चाहिए जो कंफर्टेबल हों और आपको फॉर्मल लुक देने का काम करें। क्योंकि लुक खराब होने पर आपका इंप्रेशन भी खराब हो सकता है। 


कुर्ती प्लाजो

अगर आप कुछ एथनिक पहनकर ऑफिस जाना चाहती हैं तो आपको कुर्ती विद प्लाजो कैरी करना चाहिए। यह सिंपल होने के साथ ही कंफर्टेबल बी होता है। अगर आप इसे रिक्रिएट करना चाहती हैं तो प्लाजो के साथ टॉप विद श्रग को कैरी कर सकती हैं। इस तरीके के ट्रेंडी डिजाइन इन दिनों काफी चल रहे हैं। इसे आप ऑफिस के लिए भी कैरी कर सकती हैं और फॉर्मल लुक में भी क्रिएट कर सकती हैं। ऑनलाइन इसमें आपको कई सारे कलर और डिजाइन मिल जाएंगे। अपने लुक को अच्छा बनाने के लिए आप ज्वेलरी और फुटवियर भी कैरी कर सकती हैं। 

इसे भी पढ़ें: Hairstyle Ideas: शादी में पाना चाहती हैं एलिगेंट लुक, तो ऐसे बनाएं हेयर स्टाइल, दिखेंगी खूबसूरत


फॉर्मल ए लाइन ड्रेस

यह ड्रेस अलग-अलग तरीके के की होती है। जिसे हर लड़की अपने हिसाब से स्टाइल करना पसंद करती है। ऐसे में कोई यदि वेस्टर्न आउटफिट पहनना पसंद करता है तो इसके लिए फॉर्मल ए लाइन ड्रेस कैरी कर सकती हैं। ऑफिस मीटिंग या फिर इवेंट के लिए इस तरह की ड्रेस बेस्ट होती हैं। इस ड्रेस के साथ ज्वेलरी डिजाइन और हाई हील्स पहन सकती हैं।


कुर्ती विद पैंट

वैसे तो आप कुर्ती को किसी के साथ भी कैरी कर सकती हैं। लेकिन अगर आप इसे पैंट के साथ कैरी करना चाहती हैं तो इसके लिए आपको नो लेंथ वाली कर्ती लेनी चाहिए। इसके लिए आप सिंपल, लाइन पैटर्न और वर्क वाली कुर्ती ले सकती हैं। इसे कैरी कर आप ज्वेलरी या हाई हील्स न पहनें।

प्रमुख खबरें

भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी, निफ्टी और सेंसेक्स मजबूत बंद

H-1B और H-4 वीज़ा पर अमेरिका सख्त, अब सोशल मीडिया की होगी जांच

Epstein case: अमेरिका में नई फाइलें जारी, रेडैक्शन और गायब दस्तावेज़ों पर विवाद

New Zealand में सिख नगर कीर्तन रोका गया, दक्षिणपंथी विरोध से बढ़ी धार्मिक स्वतंत्रता की चिंता