बिग बॉस फेम सोनाली राउत की बहन उज्ज्वला की इन तस्वीरों को देखकर कहीं छूट न जाएँ आपके पसीने

By एकता | Apr 28, 2022

बिग बॉस 8 की प्रतियोगी और भारतीय मॉडल सोनाली राउत से तो आप वाकिफ होंगे। आज हम आपको उनकी बड़ी बहन से मिलवाते हैं। सोनाली राउत की बड़ी बहन उज्ज्वला राउत भारत की जानी-मानी सुपरमॉडल है। उज्ज्वला अपनी छोटी बहन सोनाली से ज्यादा हॉट और सेक्सी हैं। 43 साल की उम्र में भी उज्ज्वला ने अपने फिगर को काफी अच्छे से मैंटेन किया हुआ है। चलिए देखते हैं उज्ज्वला राउत की कुछ हॉट और सेक्सी तस्वीरें-

 

इसे भी पढ़ें: आमिर खान लाड़ली बेटी का मेकअप करते आये नजर, इरा ने तस्वीरें शेयर कर पूछा- यूट्यूब ट्यूटोरियल किसे चाहिए?

 


उज्ज्वला राउत ने 17 साल की उम्र में फेमिना मिस इंडिया 1996 प्रतियोगिता में "फेमिना लुक ऑफ द ईयर" खिताब जीता था। उज्ज्वला ने 1996 में एलीट मॉडल लुक प्रतियोगिता में भी भाग लिया था। उज्ज्वला इस प्रतियोगिता में टॉप 15 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही थीं।

 

इसे भी पढ़ें: Lock Upp Updates: फैमिली एपिसोड में पायल रोहतगी का चौकाने वाला खुलासा, परिवारवालों से मिलकर फूट-फूटकर रोए कैदी

 


उज्ज्वला राउत ने अपने मॉडलिंग करियर में यवेस सेंट-लॉरेंट, रॉबर्टो कैवल्ली, ह्यूगो बॉस, सिंथिया रोवले, डायने वॉन फुरस्टेनबर्ग, डोल्से एंड गब्बाना, बेट्सी जॉनसन, गुच्ची, गिवेंची, वैलेंटिनो, ऑस्कर डे ला रेंटा, और एमिलियो पुसी और विक्टोरिया सीक्रेट फैशन के कई शो के लिए रनवे वॉक किया है। उन्होंने साल 2002 और 2003 में विक्टोरिया सीक्रेट फैशन के शो के लिए दो बार रैंप वॉक किया है।

 

इसे भी पढ़ें: Bollywood Kissing Scenes: बॉलीवुड की इन फिल्मों में है किसिंग सीन की भरमार, तस्वीरें देखकर आप को भी आ जाएगा मजा

 


उज्ज्वला राउत ने 2012 में, उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता और सुपरमॉडल मिलिंद सोमन के साथ किंगफिशर कैलेंडर हंट को होस्ट और जज किया था। निजी जिंदगी की बात करें तो उज्ज्वला राउत ने मैक्सवेल स्टेरी के साथ 19 जून 2004 को शादी की थी और 2011 में दोनों का तलाक हो गया। दोनों की एक एक बेटी है।


प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी