फटी एड़ियों की समस्या से तुरंत निजात दिलाएंगे ये उपाय

By मिताली जैन | May 16, 2018

आमतौर पर देखने में आता है कि महिलाएं अपनी खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए चेहरे का तो पूरा ख्याल रखती हैं, लेकिन पैरों की तरफ उनका ध्यान नहीं जाता। शायद आपको पता न हो कि खूबसूरती सिर्फ चेहरे तक ही सीमित नहीं होती। अगर आपके पैर फटे हुए होते हैं तो देखने में बेहद ही भद्दे लगते हैं। तो चलिए आज हम आपको ऐसे उपाय बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपनी फटी हुई एड़ियों को बेहद खूबसूरत बना सकती हैं।

काम आएगा वेजीटेबल ऑयल

वेजीटेबल ऑयल में मौजूद फैट्स आपकी स्किन को नरिश करने के साथ-साथ आपकी फटी एड़ियों को स्मूद बनाता है। इसके इस्तेमाल के लिए आप रात को सबसे पहले अपने पैरों को अच्छे से धोएं और फिर तौलिए की मदद से उन्हें सुखाएं। जब यह सूख जाए तो आप इस पर वेजीटेबल ऑयल लगाएं और मोजे पहनकर सो जाएं। आप प्रतिदिन यह उपाय कीजिए, आपको कुछ ही दिनों में फर्क दिखाई देने लगेगा।

 

केले का फुट मास्क

केले में मौजूद पोषक तत्व आपकी त्वचा को पोषण देने के साथ-साथ उसे नरिश भी करता है, जिसके कारण आपको फटी हुई एड़ियों से निजात मिलती है। यह एक बेहतरीन मॉइश्चराइजर की तरह काम करता है। इस मास्क को बनाने के लिए आप एक पका हुआ केला और आधा एवोकाडो लेकर उसका पेस्ट बनाएं। अब इस पैक को आप अपने पैरों और एड़ियों पर लगाकर करीबन 15-20 मिनट के लिए लगाकर रखें। इसके बाद आप हल्के गुनगुने पानी की मदद से पैरों को साफ करें। आप हर दिन इस मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

 

वैसलीन का इस्तेमाल

पैरों को सॉफ्ट बनाने के लिए वैसलीन का इस्तेमाल लंबे समय से किया जा रहा है। इसके इस्तेमाल के लिए आप अपने पैरों को करीबन 20 मिनट के लिए गर्म पानी में डुबोएं। इसके बाद पैरों को पोंछे और फिर एक चम्मच वैसलीन में चार-पांच बूंदें नींबू के रस की मिलाएं। अब इस मिक्सचर को अपने पैरों पर लगाकर अच्छी तरह तब तक रगड़ें, जब तक वैसलीन अच्छी तरह आपकी स्किन में अब्जार्ब न हो जाए। अब आप मोजे पहनकर सो जाएं और अगली सुबह पैरों को वॉश करें। हर दिन इसके प्रयोग से आपके पैर कुछ ही दिन में मुलायम हो जाएंगे।

 

शहद भी करता है काम

आपको शायद पता न हो लेकिन शहद भी आपके पैरों को साफ्ट बनाने और फटी एड़ियों से निजात दिलाने में मदद करता है। इसके इस्तेमाल के लिए आप एक कप शहद को एक बाल्टी गर्म पानी में मिलाएं। अब आप इसमें अपने पैर डुबोकर रखें। करीबन 20 मिनट बाद आप पैरों को किसी अच्छे स्क्रबर से स्क्रब करें। इस उपाय की मदद से आपकी एड़ियों का फटना काफी जल्दी खत्म हो जाता है।

 

-मिताली जैन

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज