फेरिट क्रिकेट बैश लीग से जुड़े ये तीन खिलाड़ी, एमेच्योर क्रिकेटरों को देंगे कोचिंग

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 04, 2019

नयी दिल्ली।टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले श्रीलंकाई स्पिनर मुथैया मुरलीधरन, वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल और भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान उन क्रिकेटरों में शामिल हैं जो एमेच्योर क्रिकेटरों की पहली स्वतंत्र क्रिकेट लीग फेरिट क्रिकेट बैश (एफसीबी) के लिये चुने गये खिलाड़ियों को कोचिंग देंगे।

इसे भी पढ़ें: एशेज से पहले हेजलवुड ने कहा, व्यस्त कार्यक्रम के कारण सभी मैच खेलना असंभव

यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार एफसीबी एमेच्योर क्रिकेटरों की लीग है जिसके लिये दिल्ली स्तर के ट्रायल गुरुवार को यहां करनैल सिंह स्टेडियम में शुरू हुए जो आठ अप्रैल तक चलेंगे। इस अवसर पर एफसीबी के साथ कोच के रूप में जुड़े पूर्व टेस्ट क्रिकेटर प्रवीण कुमार भी उपस्थित थे। 

इसे भी पढ़ें: विश्वकप देखने के हैं शौकीन तो जल्द खरीदें टिकट, दूसरे दौर की बिक्री शुरू

प्रवीण ने इस अवसर पर उम्मीद जतायी कि इस लीग से भारत के एमेच्योर क्रिकेटरों को भी दुनिया को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।उन्होंने कहा, ‘‘इन युवाओं के जज्बे को देखना हमारे लिये शानदार अनुभव है। यह सफर अभी शुरू हुआ है और जल्द ही दुनिया भारत के इन एमेच्योर क्रिकेटरों की प्रतिभा से अवगत होगी। मैं इस मुहिम का हिस्सा बनकर गौरवान्वित महसूस करता हूं।’’

विज्ञप्ति के अनुसार नोएडा में पांच से सात अप्रैल और लखनऊ में सात अप्रैल को ट्रायल होंगे। 

 

 

प्रमुख खबरें

Fashion Tips: डे डेट पर जाने के लिए टीवी एक्ट्रेस से लें आउटफिट्स की इंस्पिरेशन, दिखेंगी बेहद स्टाइलिश

IND vs BAN Womens T20: बांग्लादेश का सूपड़ा साफ करने उतरेगी भारतीय महिला टीम, हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में जीते चार मैच

Jan Gan Man: भ्रष्टाचार को लेकर कब तक होती रहेगी सियासत, अब चोट करने की जरूरत है

Lok Sabha Election 2024 के चौथे चरण में बिहार की इन 5 सीटों पर होंगे चुनाव, दो केंद्रीय मंत्रियों पर सबकी नजर