कोविड की तीसरी लहर के बीच कारोबारी गतिविधियां घटी: रिपोर्ट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 25, 2022

मुंबई|  कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर के बीच कारोबारी गतिविधियों में गिरावट आई है।

नोमुरा इंडिया बिजनेस रिजम्प्शन इंडेक्स (एनआईबीआरआई) किसी संबंधित सप्ताह की कारोबारी गतिविधियों की तुलना महामारी-पूर्व के स्तर से करता है। 23 जनवरी को समाप्त सप्ताह में यह घटकर 100.5 पर आ गया। इससे पिछले सप्ताह यह 102.2 पर था।

जापान की ब्रोकरेज कंपनी ने कहा कि गूगल कार्यस्थल के तहत खुदरा तथा मनोरंजन क्षेत्र में ‘मोबिलिटी’ घटने से यह सूचकांक नीचे आया है। इनमें क्रमश: 10.7 प्रतिशत अंक (पीपी) और 4.4 प्रतिशत अंक की कमी आई है।

वहीं एपल ड्राइविंग इंडेक्स 1.7 प्रतिशत अंक चढ़ा है। इस दौरान श्रम भागीदारी दर बढ़कर 39.8 प्रतिशत पर पहुंच गई।

प्रमुख खबरें

नेतन्याहू से मिलते ही जयशंकर ने किया बड़ा ऐलान, चौंकी दुनिया

शेरों की धरती...इथोपिया की संसद में पीएम मोदी का भाषण सुन हिल गए दुश्मन!

जब कॉम्प्रोमाइज नहीं किया, तो फिल्मों से निकाल दिया गया, Malti Chahar के खुलासे ने सबको किया हैरान

टाटा सिएरा ने आते ही बाजार में मचा दी धूम, 24 घंटे में हासिल की 70,000 से ज़्यादा बुकिंग्स