इस कार को पेट्रोल, डीजल या बिजली कुछ नहीं चाहिए, आजमा कर देखें

By नीरज कुमार दुबे | Jan 18, 2020

श्रीनगर। आपने एक से बढ़कर देशी विदेशी कारें देखी होंगी और अधिकांश में सैर भी की होगी। आपने यह भी देखा होगा कि जब कोई नई कार लान्च होती है तो खूबसूरत मॉडल अपनी मनमोहक अदाओं के साथ उसे पेश करती है और कार के नये मॉडल को देखते ही लोगों के बीच होड़ लग जाती है उसकी फोटो लेने की या उसके साथ सेल्फी खींचने की। अब हम आपको दिखाते हैं कश्मीर की एक ऐसी कार जो सबसे हटकर है। जी हाँ, कश्मीर में इस समय जबरदस्त बर्फबारी हो रही है और लोग आपको कई जगह बर्फ से खेलते हुए या बर्फ के गोले या विभिन्न आकार की वस्तुएं बनाते दिख जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्रियों के कश्मीर दौरे पर बोले आजाद, झूठ फैलाने का है ये तीसरा प्रयास

लेकिन देखिये मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के इस युवक ने बर्फ की कार ही बना डाली है। इस कार को मनमोहक रंगों से सजा कर यह युवक बेहद प्रसन्न है। यह युवक इससे पहले बर्फ की ट्रेन तथा अन्य गाड़ियां आदि भी बना चुका है। यह देखिये बर्फ की यह कार किसी अन्य कार की ही तरह दिख रही है मगर आप इसमें सैर नहीं कर सकते। लेकिन इसकी तसवीरें तो ले ही सकते हैं। बाजार के बीचोंबीच बनाई गयी यह कार हर आने-जाने वाले के लिए आकर्षण का केंद्र बन रही है। लोग बड़ी दिलचस्पी के साथ इसे निहार रहे हैं, इसकी फोटो खींच रहे हैं और इसे बनाने वाले की तारीफ करते नहीं थक रहे।

 

प्रमुख खबरें

MDH और Everest मसालों पर अब नेपाल ने लगाया बैन, की जाएगी सख्त निगरानी

Delhi Police ने मालीवाल से मारपीट के मामले में केजरीवाल के सहयोगी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की

वरिष्ठ वकील Kapil Sibal एससीबीए के अध्यक्ष चुने गए

कांग्रेस ने राम मंदिर निर्माण के खिलाफ वकील खड़े किए : Anurag Thakur