दिल्ली-एनसीआर से बिलकुल नजदीक में है ये हिल स्टेशन, भीषण गर्मी से बचने के लिए बनाएं घूमने का प्लान

By दिव्यांशी भदौरिया | May 24, 2024

चुभती-जलती गर्मी से बचने के लिए हिल स्टेशन पर जाना सबसे अच्छा होगा, ऐसे में सूरज आग के गोले बरसा रहे। दिल्ली-एनसीआर वाले भीषण गर्मी से बचने के लिए हिल स्टेशन पर घूमने का प्लान बनाएं। चलिए इस लेख मे हम आपको बताएंगे ऐसे हिल स्टेशन के नान जिनके बारे में हर कोई नहीं जानता है। अगर आप भी पहाड़ों पर घूमने का प्लान बना रहे है तो आप इन हिल स्टेशन पर जरुर जाएं। यह दिल्ली-एनसीआर के बेहद नजदीक है।

सत्ताल, उत्तराखंड

अगर आप पहाडों वाली जगहों के शौकीन हैं, तो फिर उत्तराखंड के सबसे खूबसूरत यह जगह है, जिसके बारे में हर कोई नहीं जानता। सत्ताल में अक्सर धुंध में छिपी रहती है, लेकिन जब बादल छटते हैं, तो नीला आसमान, घने हरे जंगल और फिरोजी रंग की सत्ताल झील देखकर लोगों के मुंह से WOW निकल जाता  है। यहां पर आप झील में बोटिंग या कयाकिंग का मजा ले सकते हैं और ट्रेकिंग कर सकते है। यह ग्रेटर नोएडा से सत्ताल की दूरी 313 किमी के आसपास है।

कसौली 

यह हिल स्टेशन बेहद पॉपुलर है, यहां की खासियत है चर्चों की गॉथिक बनावट, जो देखने में कमाल की लगती है। घने जंगलों के बीच से बर्फ से ढकी पहाड़ियों का नजारा ऐसा है कि मन मोह लेता है। वहीं यह हिल स्टेशन इन दिन प्री-वेडिंग शूट्स के लिए भी खूब सुर्खियों में है। अगर आप कसौली घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो कसौली ब्रुअरी! ये स्कॉच व्हिस्की बनाने वाली सबसे पुरानी चलती हुई फैक्ट्री है। दिल्ली-एनसीआर से 352 किमी के आसपास

चायल जैसी शांत जगह

हिमाचल प्रदेश का यह हिल स्टेशन सबसे खूबसूरत है। ये जगह घूमने के लिए सबसे शानदार है, यहां चारों तरफ ऊंचे-ऊंचे चीड़ और देवदार के पेड़, लेकिन यहां की शांति लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आती है। ये जगह ट्रकिंग के लिए सबसे मस्त है। यह ग्रेटर नोएडा से 401 किमी के आसपास

मैक्लोडगंज 

यह जगह गर्मियों में घूमने के लिए सबसे बढ़िया है। यहां हाल ही में खुले प्यारे से कैफे इंस्टाग्राम पर फोटोज डालने के लिए परफेक्ट हैं। यहां घूमने के लिए लगभग हर कैफे या मठ तक पैदल जा सकते हैं।  यहां का सबसे फेमस ट्रैक है ट्रायुंड ट्रैक, जहां लोग दूर-दूर से ट्रेकिंग करने के लिए आते हैं। ये जगह फैमिली के साथ भी घूमने के लिए बेहद बढ़िया है।

प्रमुख खबरें

वाजपेयी का कार्य और नेतृत्व राष्ट्र के विकास के लिए पथ-प्रदर्शक बना रहेगा: मोदी

Karnataka में नेतृत्व परिवर्तन के बारे में कांग्रेस के भीतर या कहीं भी कोई अटकलें नहीं: Shivakumar

Jammu and Kashmir Police ने मादक पदार्थ तस्कर की तीन करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

Odisha government ने 1,333 करोड़ रुपये के 11 निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी