अमेरिका ने ऐसे ही मारा था लादेन को…ऑपरेशन सिंदूर को लेकर क्या बोले जगदीप धनखड़

By अभिनय आकाश | May 17, 2025

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शनिवार को ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान में अमेरिकी सेना द्वारा ओसामा बिन लादेन को मार गिराने के बीच समानताएं बताईं। पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों पर हमलों को भारत द्वारा अब तक का सबसे बड़ा सीमा पार हमला बताते हुए उपराष्ट्रपति ने 11 सितंबर, 2001 को अमेरिका में हुए आतंकी हमलों को याद किया। बिन लादेन का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि 2 मई, 2011 को अमेरिका के अंदर 11 सितंबर के हमलों की योजना बनाने, निगरानी करने और उसे अंजाम देने वाले एक वैश्विक आतंकवादी के साथ अमेरिकी सेना ने इसी तरह निपटा था।

इसे भी पढ़ें: हमले से पहले पाकिस्तान को सूचित करना अपराध...राहुल गांधी ने केंद्र पर उठाए सवाल, PIB ने दावे को किया खारिज

उन्होंने जयपुरिया संस्थानों के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत ने यह कर दिखाया है। दुनिया को यह पता चल गया है। उन्होंने कहा कि एक नया वैश्विक मानक स्थापित किया गया है। शांति की भावना को बनाए रखते हुए, आतंकवाद पर प्रहार करना उद्देश्य रहा है। पहली बार, जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के गढ़ों पर अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार सटीक हमले किए गए। उन्होंने कहा कि हमले इतने सटीक थे कि केवल आतंकवादियों को ही नुकसान पहुंचा।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान ने खुद खोली पोल! भारत के हमलों से तबाह एयरबेस के लिए निकाला टेंडर

धनखड़ ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार से वैश्विक समुदाय को एक संदेश दिया था। उन्होंने कहा कि वे खोखले शब्द नहीं थे। दुनिया को अब एहसास हो गया है। उन्होंने यह भी कहा कि पहलगाम आतंकी हमला, जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए, मुंबई आतंकी हमले के बाद नागरिकों पर सबसे घातक हमला था।


प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची