India's Got Latent Row के बाद Samay Raina का हुआ ये हाल, दोस्त ने बताई स्थिति

By रितिका कमठान | Mar 04, 2025

इंडियाज गॉट लेटेंट शो में हुए विवाद के बाद से ही शो काफी चर्चा में है। विवाद के बाद इस शो के होस्ट समय रैना ने इंडियाज गॉट लैटेंट के सभी एपिसोड अपने यूट्यूब चैनल से हटा दिए थे। इस शो में पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया की टिप्पणी के बाद उनके और शो के निर्माताओं के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज की गई थीं।

 

वहीं अब यूट्यूबर श्वेताभ गंगवार ने खुलासा किया है कि उन्होंने कॉमेडियन समय रैना से बात की है। समय रैना की हालत काफी डरी हुई और उदास स्थिति में है। इसे एक वीडियो में उन्होंने कहा था हालांकि बाद में इस वीडियो को हटा लिया गया था। 

 

एक वीडियो में श्वेताभ ने खुलासा किया कि विवाद के दौरान उन्होंने अपने दोस्त समय से फोन पर बात की थी और वह बेहद उदास लग रहे थे। फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा, "भाईसाहब, टूटा हुआ है वो इंसान। जब विवाद पहली बार शुरू हुआ था, तब भी मैं उनमें पुराना समय देख सकता था, लेकिन जब मैंने उनसे आखिरी बार बात की, तो मैंने एक टूटा हुआ आदमी देखा... उदास, दुखी, डरा हुआ।"

 

उन्होंने कहा कि उन्होंने सोशल मीडिया से ब्रेक लिया क्योंकि वह असहाय महसूस कर रहे थे, क्योंकि वह मुश्किल समय में समय का साथ नहीं दे पा रहे थे। श्वेताभ ने कहा, "मैं भावनात्मक रूप से थक चुका था। मैं अपने दोस्त को ऐसे नहीं देख सकता था।" यूट्यूबर ने यह भी बताया कि रणवीर, अपूर्व मुखीजा और आशीष चंचलानी भी मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं।

 

जब समय ने विवाद पर बात की

इंडियाज गॉट लैटेंट विवाद के बाद समय अपने लाइव शो के लिए फिलहाल कनाडा में हैं और उन्होंने भारत लौटने और अपना आधिकारिक बयान दर्ज कराने के लिए 17 मार्च तक का समय मांगा है। अपने एक शो के दौरान उन्होंने इस विवाद का जिक्र किया।

 

शुभम दत्ता नाम के एक प्रशंसक ने फेसबुक पर अपना अनुभव साझा करते हुए लिखा, "पहली बार मैंने एक 25 वर्षीय युवक को देखा, जो मानसिक दबाव से दबा हुआ था, उसकी आँखों के नीचे काले घेरे थे, चेहरा धँसा हुआ था और बाल बिखरे हुए थे, वह धूल से सनी काली हुडी पहने हुए मंच पर आया। माइक पर उसके पहले शब्द क्या थे? 'मेरे वकील की फीस भरने के लिए धन्यवाद।'"

प्रशंसक ने यह भी बताया कि कॉमेडियन ने विवाद पर मजाक करते हुए कहा, "इस शो पर बहुत मौका आएगा, जहां आपको लग सकता है कि मैं बहुत मजेदार कुछ बोल सकता हूं, पर तब बीयरबाइसेप्स को याद कर लेना भाई।"

 

सुप्रीम कोर्ट ने समय रैना की आलोचना की

2 मार्च को यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया के इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के दौरान बेंच ने उन्हें कुछ शर्तों के साथ पॉडकास्टिंग फिर से शुरू करने की अनुमति दी। हालांकि, कोर्ट ने कनाडा शो के दौरान समय की टिप्पणियों पर भी विचार किया।

लाइव लॉ के अनुसार, न्यायमूर्ति कांत ने नाम लिए बिना 'इनमें से एक युवा' द्वारा विदेश में मामले के बारे में टिप्पणी करने पर अपनी असहमति व्यक्त की और कहा, "ये युवा बहुत ज़्यादा होशियार हो रहे हैं। उन्हें लगता है कि हम शायद पुरानी पीढ़ी के हो गए हैं। उनमें से एक कनाडा चला गया है और वहाँ उसने भाषण दिया है। वे नहीं जानते कि इस न्यायालय को क्या अधिकार प्राप्त है और क्या किया जा सकता है। हम इसलिए कार्रवाई नहीं करना चाहते क्योंकि वे युवा हैं; हम समझते हैं।"

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी