इस शख्स ने तोड़ा था परिणीति चोपड़ा का दिल, झेल नहीं पाई थी बिछड़ने का गम

By रेनू तिवारी | Nov 11, 2019

परिणीति चोपड़ा जल्द ही साइना नेहवाल की बायोपिक में उनके किरदार में नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग लंबे समय से चल रही है इसके अलावा परिणीति चोपड़ा अपनी बहन प्रियंका चोपड़ा के साथ मिल कर डिज्नी की एनिमेटेड फिल्म फ्रोजन 2 के हिंदी वर्जन में अपनी आवाज देंगी। परिणीति चोपड़ा जल्द ही फिल्म द गर्ल ऑन द ट्रेन और भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया की भी शूटिंग शुरू करेंगी। 

इसे भी पढ़ें: अक्षय कुमार का नया धमाका, फिल्म बेल बॉटम जनवरी 2021 में होगी रिलीज

परिणीति चोपड़ा अभी सिंगल हैं लेकिन समय- समय पर उनके साथ कई लोगों के नाम जुड़े, हाल ही में एक ट्वीट के बाद देखा गया कि टीम इंडिया के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या भी परिणीति पर चांस मार रहे थे लेकिन परिणीति ने उन्हें भाव नहीं दिया। मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो वो फिल्म 'अग्निपथ' के असिस्टेंट डायरेक्टर चरित देसाई को डेट कर रही हैं। इस बात की चर्चा उस समय और भी ज्यादा तेज हो गई जब चरित को परिणीति के साथ प्रियंका चोपड़ा की प्राइवेट पार्टी में देखा गया था। लेकिन इस बात की दोनों की तरफ से कोई पुष्टि नहीं की गई है। बता दें कि अर्जुन और परिणीति काफी अच्छे दोस्त हैं और दोनों एक दूसरे के साथ काफी मस्ती करते रहते हैं। 

इसे भी पढ़ें: बिस्तर पर लेटे बीमार अमिताभ बच्चन ने शेयर की तस्वीर, फैंस ने जताई चिंता

ये तो थी परिणीति चोपड़ा की लव लाइफ की अफवाह लेकिन अपनी लव लाइफ को लेकर परिणीति चोपड़ा ने कुछ बातें शेयर की है जिसमें उन्होंने बताया कि मेरी जिंदगी में एक ऐसा शख्स था जिसकी वजह से मुझे बहुत तकलीफ हुई। जब उनका दिल पहली बार टूटा था तब वो पूरी तरह से बिखर गई थीं। परिणीति ने अपने एक्स-बॉयफ्रेंड का नाम नहीं लिया लेकिन उस लड़के की वजह से उनको जो तकलीफ हुई उसका जिक्र किया। बिना नाम लिए हुए उन्होंने कहा कि 'मैं एक बड़े हार्ट-ब्रेक से गुजर चुकी हूं और मुझे लगता है कि वो मेरा सबसे खराब समय था। ईमानदारी से कहूं तो मैं उस समय पूरी तरह से बिखर गई थी। वो पहला मौका था जब मैंने अपनी जिंदगी में ऐसा कुछ एक्सपीरियंस किया था। इससे पहले किसी ने भी मुझे न नहीं कहा था। उस समय मेरे परिवार ने मेरा बहुत साथ निभाया था।' उन्होंने आगे कहा कि  'अगर मैं समय के साथ इतनी मैच्योर हुई हूं तो उसका कारण वही हार्ट-ब्रेक था। मैं आज भगवान को शुक्रिया कहती हूं कि उन्होंने मुझे वो समय दिखाया।' जब परिणीति चोपड़ा से उनके और चरित देसाई के रिश्ते के बारे में पूछा गया तो उन्होंने न तो इसे स्वीकार किया और न ही इससे इंकार किया। परिणीति चोपड़ा ने बस इतना बताया कि उनका परिवार और दोस्त उनकी जिंदगी के बारे में सब जानते हैं।

 

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी