नेतन्याहू के गाजा प्लान में इस ताकतवर मुस्लिम देश ने अड़ा दी टांग, क्या और भड़केगी जंग?

By अभिनय आकाश | Aug 08, 2025

इजरायल की सुरक्षा कैबिनेट ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की गाजा शहर पर सैन्य नियंत्रण लेने की योजना को मंजूरी दे दी है।  इस कदम से उस युद्ध में और हताहत होने की आशंका बढ़ गई है जिसमें पहले ही हज़ारों फ़िलिस्तीनी मारे जा चुके हैं और गाजा का एक बड़ा हिस्सा मलबे में तब्दील हो चुका है। लेकिन नेतन्याहू के इस कदम के बाद तुर्किए एक्शन में आ गया है। तुर्की के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि तुर्की गाजा सिटी पर नियंत्रण करने की इजरायल की योजना की कड़े शब्दों में निंदा करता है। इता ही नहीं तुर्की ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) से इस योजना के क्रियान्वयन पर रोक लगाने का आह्वान किया है।

इसे भी पढ़ें: नेतन्याहू ने साइन कर दिया विलय का प्रस्ताव, अब पूरे गाजा पर होगा इजरायल का कब्जा,सुरक्षा कैबिनेट की भी मिली मंजूरी

तुर्की के विदेश मंत्रालय के एक सूत्र ने शुक्रवार को बताया कि तुर्की के विदेश मंत्री गाजा शहर पर नियंत्रण करने की इजरायल की योजना और वहां मानवीय स्थिति पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत के लिए शनिवार को मिस्र की यात्रा करेंगे। इजरायल की राजनीतिक-सुरक्षा कैबिनेट ने शुक्रवार तड़के गाजा शहर पर नियंत्रण करने की योजना को मंजूरी दे दी, क्योंकि यह लगभग दो साल पुराने विनाशकारी युद्ध पर बढ़ती घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय आलोचना के बावजूद अपने सैन्य अभियानों का विस्तार कर रहा है।

इसे भी पढ़ें: टैरिफ मुद्दे पर खुलकर समर्थन में खड़ा हुआ इजरायल, भारत को बताया एशिया में सबसे मजबूत और भरोसेमंद साझेदार

इजरायल की ये मंजूरी उस पांच सूत्री लक्ष्य के तहत दी गई जिसका मुख्य उद्देश्य हमास को निरस्त्र करना है। इस निर्णय ने इस क्षेत्र में लगभग दो साल से जारी युद्ध के और तीव्र होने की आशंका पैदा कर दी है। गाजा शहर पर नियंत्रण करने का विवादास्पद निर्णय ऐसे समय में लिया गया है जब पूरे इजराइल में बड़े पैमाने पर सरकार विरोधी प्रदर्शन हो रहे हैं, जिनमें युद्ध को तत्काल समाप्त करने और हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों की तत्काल वापसी सुनिश्चित करने की मांग की जा रही है। 

इसे भी पढ़ें: इजराइली सुरक्षा मंत्रिमंडल ने गाजा पर कब्जा करने की योजना को मंजूरी दी

नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि सुरक्षा कैबिनेट के मंत्रियों का बहुमत से यह मानना है कि सुरक्षा कैबिनेट को सौंपी गई वैकल्पिक योजना से न तो हमास की हार होगी और न ही बंधकों की वापसी होगी। यह अभी स्पष्ट नहीं है कि वैकल्पिक योजना क्या थी। सुरक्षा मंत्रिमंडल द्वारा स्वीकृत योजना में पांच सिद्धांत शामिल हैं: हमास को निरस्त्र करना, सभी बंधकों की वापसी, गाजा का विसैन्यीकरण, गाजा में इजराइली सुरक्षा नियंत्रण और एक ऐसे असैन्य प्रशासन की स्थापना जो न तो हमास हो और न ही फलस्तीनी प्राधिकरण। नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि इजराइली रक्षा बल (आईडीएफ) युद्ध क्षेत्रों के बाहर आम नागरिकों को मानवीय सहायता वितरित करते हुए गाजा शहर पर नियंत्रण लेने की तैयारी करेंगे। 


प्रमुख खबरें

New Zealand की आसान जीत, जैकब डफी ने झटके पांच विकेट और वेस्टइंडीज पर दबदबा

Vinesh Phogat की दमदार वापसी, 18 माह बाद कुश्ती में लौटेंगी, लॉस एंजेलिस 2028 की करेंगी तैयारी

Lionel Messi India Tour 2025: मेसी का भारत दौरा शुरू, चैरिटी शो और 7v7 मैच में लेंगे हिस्सा

IndiGo Flight Crisis: डीजीसीए ने सीईओ को तलब किया, जांच और मुआवज़े पर सवाल तेज