इजराइली सुरक्षा मंत्रिमंडल ने गाजा पर कब्जा करने की योजना को मंजूरी दी

Israel Army
प्रतिरूप फोटो
ANI

हमास ने सात अक्टूबर 2023 को इजराइल पर हमला किया था जिसमें करीब 1,200 लोगों की हत्या की गई थी और कई लोगों को बंधक बनाया गया था। इसके जवाब में इजराइल ने गाजा के खिलाफ अपना सैन्य अभियान चलाया जो 22 महीने से जारी है।

इजराइली सुरक्षा मंत्रिमंडल ने गाजा शहर पर कब्जा करने की योजना को शुक्रवार तड़के मंजूरी दे दी। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने यह जानकारी दी।

हमास ने सात अक्टूबर 2023 को इजराइल पर हमला किया था जिसमें करीब 1,200 लोगों की हत्या की गई थी और कई लोगों को बंधक बनाया गया था। इसके जवाब में इजराइल ने गाजा के खिलाफ अपना सैन्य अभियान चलाया जो 22 महीने से जारी है।

इसी अभियान के बीच इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने बताया कि देश के सुरक्षा मंत्रिमंडल ने गाजा शहर पर कब्जा करने की योजना को शुक्रवार तड़के मंजूरी दे दी।

गाजा में सैन्य अभियानों का विस्तार करने से अनगिनत फलस्तीनियों और लगभग 20 बचे हुए इजराइली बंधकों की जान जोखिम में पड़ जाएगी। साथ ही इजराइल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और भी अलग-थलग पड़ सकता है। गाजा के लगभग तीन-चौथाई हिस्से पर इजराइल का पहले से ही नियंत्रण है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़